Khabarhaq

सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचना है विकसित भारत-संकल्प यात्रा का ध्येय- मुख्य सचिव संजीव कौशल

Advertisement

सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचना है विकसित भारत-संकल्प यात्रा का ध्येय- मुख्य सचिव संजीव कौशल

 

यूनुस अलवी 

नूंह,  

मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल शुक्रवार को जिला नूंह के दौरे के दौरान गांव सालाहेड़ी में आयोजित विकसित भारत-संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम पहुंचे व विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया तथा पात्र लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक विभाग की योजनाओं व लाभपात्रों को दिए जा रहे लाभ के बारे में जानकारी ली व लाभपात्रों से भी बात की।

मुख्य सचिव ने कार्यक्रम का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विकसित भारत-संकल्प यात्रा के माध्यम से गरीब व वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इसमें अनेक लोगों को उनके घर-द्वार व गांवों में योजनाओं का लाभ मिला है, ताकि वे मुख्यधारा में शामिल हो सकें। इस यात्रा के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान व चिरायु योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि, उज्ज्वला योजना, पीपीपी की त्रुटियां दूर करने, स्वास्थ्य जांच, ड्रोन तकनीक से खेती करने सहित अनेक योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ व जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्रों की सूची में शामिल करने के लिए नवीनतम योजनओं पर काम किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। आधार कार्ड अपडेट किए जा रहे है। महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जा रहा है, ताकि माता-बहनों का जीवन सरल हो। यहां पर विभिन्न विभागों के 25 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर उनके साथ वित्त एवं योजना विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी, गुरुग्राम मंडल के आयुक्त एवं मेवात विकास एजेंसी के चेयरमैन आरसी बिधान, उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन, प्रशिक्षु आईएएस राहुल, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप अहलावत व सीएमजीजीए वैभव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website