Khabarhaq

बकाया राशि की वसूली और मुकदमेबाजी कम करने के लिए चलाई एकमुश्त व्यवस्थापन स्कीम 

Advertisement

 

बकाया राशि की वसूली और मुकदमेबाजी कम करने के लिए चलाई एकमुश्त व्यवस्थापन स्कीम 

 

आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से बकाया राशि की वसूली में तेजी लाने को चलाई स्कीम 

 

यूनुस अलवी 

नूंह,

हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से हरियाणा में बकाया राशि की वसूली में तेजी लाने और मुकदमेबाजी कम करने के उद्देश्य से ‘एकमुश्त व्यवस्थापन स्कीम 2023’ नामक योजना लागू कर दी गई है। इस योजना के तहत जीएसटी लागू होने से पहले सात अलग-अलग कर अधिनियमों से संबंधित मामलों में लंबित करों की अदायगी में ब्याज और जुर्माने में छूट के साथ चार श्रेणी निर्धारित करते हुए करों की अदायगी की जा सकेगी। इस योजना का 30 मार्च 2024 तक लाभ उठा सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (जीएसटी) आदित्येंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत 30 जून 2017 तक की अवधि के लिए सात निर्दिष्ट अधिनियमों के तहत बकाया देयों के व्यवस्थापन के लिए जुर्माना राशि एवं ब्याज राशि की पूर्ण छूट स्वीकृत कर पर 100 प्रतिशत देय पर है।

उन्होंने बताया कि यदि विवादित कर की राशि 50 लाख रुपए के बराबर या उससे कम है तो विवादित कर का 30 प्रतिशत तथा अन्य सभी मामलों में विवादित कर का 50 प्रतिशत भुगतान करना होगा।

यदि निर्विवादित कर की राशि 50 लाख से कम या उसके बराबर है तो निर्विवादित कर का 40 प्रतिशत तथा अन्य मामलों में निर्विवादित कर का 60 प्रतिशत भुगतान करना होगा। अंतरीय कर पर 30 प्रतिशत देय है।

करदाता एकमुश्त व्यवस्थापन योजना के तहत निर्धारित निपटान राशि का भुगतान किश्तों के माध्यम से भी कर सकता है। उन्होंने बताया कि 10 लाख तक की व्यवस्थापन राशि का भुगतान ओटीएस-1 के साथ करना होगा। 10 लाख से 25 लाख तक प्ररूप ओटीएस-1 के साथ व्यवस्थापन राशि का 50 प्रतिशत तथा प्ररूप ओटीएस-1 क में सूचना के साथ व्यवस्थापन राशि का शेष 50 प्रतिशत। 25 लाख से ज्यादा प्ररूप ओटीएस-1 के साथ व्यवस्थापन राशि का 40 प्रतिशत, प्ररूप ओटीएस-1 क में सूचना के साथ व्यवस्थापन राशि का 30 प्रतिशत तथा प्ररूप ओटीएस-1 ख में सूचना के साथ व्यवस्थापन राशि का शेष 30 प्रतिशत।

 

बॉक्स:

छूट की जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

 

उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए haryanatax.gov.in वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा नूंह के उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं। वहीं केंद्रीय टोल फ्री नंबर 18001022012 पर फोन कर जानकारी

ले सकते हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website