Khabarhaq

जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में लिए कई अहम फैसले

Advertisement

जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में लिए कई अहम फैसले

डीसी एसपी ने बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त आदेश

 

सुरक्षित यातायात के लिए जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

 

 

यूनुस अलवी,

नूंह, 

मंगलवार को नूंह में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमे उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सड़क सुरक्षा व खनन गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर विभिन्न विभागों को जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। समिति ने स्थानीय सड़क मार्गों पर सुरक्षा व ट्राफिक नियमों की अनुपालना करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला में ओवर ओवर लोडिंग व अवैध माइनिंग जैसी गतिविधियां नहीं चलने दी जाएंगी। सड़कों पर सुरक्षित यातायात जरूरी है, यातायात के नियमो का उलंघन करने वालों पर संबंधित विभाग जरूरी कार्यवाही करे। शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय व शहरी क्षेत्रों से बाहर पीडब्ल्यूडी 5 किलोमीटर लंबी दूरी में मॉडल रोड तैयार करे, जोकि सुरक्षा व सुंदरता की दृष्टि से सभी नियमों पर खरा उतरे। राष्टीय राजमार्गों पर स्थित एंबुलेंस मौजूद हो और उसकी लोकेशन नजदीकी थानों व अस्पतालों से भी होनी चाहिए। सड़कों व चौराहों पर स्थित सभी ट्रैफिक लाइटें चालू रहनी चाहिएं। सीसीटीवी कैमरों की एक जगह कनेक्टिविटी करते हुए एक बड़ा कंट्रोल रूम तैयार करवाया जाए, जहां से पूरे शहर व सड़कों पर स्थित कैमरे की कनेक्टिविटी रहे। सड़कों पर स्थित अवैध कटों को बंद किया जाए तथा स्कूलों के सामने सड़क पर जहां संभव हो, वहां पर ब्रेकर जरूर बनाए जाएं।

उन्होंने कहा कि तावड़ू बाईपास पर चौक खराब स्थिति में है, इसे नगर पालिका तावड़ू द्वारा सुंदर व आकर्षक चौक बनाया जाए तथा इसका पूर्ण निर्माण करवाया जाए। केएमपी पर टूटी ग्रिल ठीक करवाई जाएं, जहां पर रोड खराब हैं, वहां उसे ठीक करवाया जाए तथा इस पर लाइटें भी चालू रखी जाएं।

उपायुक्त ने कहा कि गत दिनों एसडीएम तावड़ू ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले व ओवर लोडिंग वाहनों के 72 चालान किए गए और उन पर एक लाख 55 हजार 700 रुपए का जुर्माना किया। इसी प्रकार एसडीएम नूंह ने करीब 33 हजार 500 रुपए के तीन चालान किए। उन्होंने कहा कि इन चालानों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि लोग यातायात नियमों की अनुपालना शुरू कर दें। सिकारपुर-तावड़ू रोड पर गांव का पानी सीधा सड़क पर आने से रोड टूट रही है, इसके लिए उसके साथ में नाले बनाए जाएं, ताकि रोड पर पानी न आए। अवैध खनन करने वाले लोगों पर भी सख्त कार्यवाही की जाए। इनके वाहन जब्त किए जाएं और जुर्माना भी किया जाए।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण व पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वाहनों पर ट्राई एंगल में रिफलेक्टर टेप लगाई जाएं, ताकि धुंध या रात्रि जैसे मौसम में वाहनों को दूर से देखना संभव हो सके। इसके लिए पूरा जिला में अभियान चलाया जाए तथा रिकशा, रेहड़ी, टै्रैक्टर-ट्राली, बड़े वाहन सहित अधिक से अधिक वाहनों को कवर किया जाए। यह सुरक्षा की दृष्टिï से बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि राज्य व नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण को तुरंत हटवाया जाए।

इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, आरटीए मनीष सहगल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

फोटो सहित- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website