नागरिकों को बिना देरी के पहुंचाया जा रहा योजनाओं का लाभ : एसडीएम
यूनुस अलवी
नूंह,
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जा रहे स्टालों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ चैक और उज्ज्वला योजना से संबंधित स्कीमों का मौके पर ही लाभ उठा रहे हैं। खंड नूंह के गांव बडौजी में एसडीएम अश्वनी कुमार, खंड तावडू़ के गांव जौरासी में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम संजीव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर एसडीएम अश्वनी कुमार व संजीव कुमार ने नागरिकों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लाइव सुना ।
नागरिकों को संबोधित करते हुए एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र व प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं को हर दरवाजे तक पहुंचा रही है। यात्रा बिना किसी भेदभाव के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। आजादी के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को ऐसी सरकार मिली है जो गारंटी के साथ अंत्योदय उत्थान की योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है और लोगों की समस्याओं की समाधान भी किया जा रहा है। मुख्य अतिथि एसडीएम संजीव कुमार ने अधिकारियों के साथ स्टॉलों का अवलोकन किया। इसी प्रकार से कार्यक्रमों के दौरान अधिकारियों ने भी गणमान्य लोगों व ग्रामीणों को उनके द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा जरूरतमंद लोगों को बिना किसी देरी के पहुंचना चाहिए। विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों में मनरेगा द्वारा जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी दी गई, वहीं नए पीपीपी में जरूरी संशोधन तथा बिजली निगम द्वारा नए मीटर लगवाने के बारे में बताया गया। खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा गरीब परिवारों को मिलने वाले राशन कार्ड व ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
No Comment.