नूंह पुलिस ने हत्या के मामलें में पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को दबोचा।
फोटो पुलिस की हिरासत में आरोपी
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह पुलिस ने हत्या के मामलें में पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले के बिछौर थाना अंतर्गत गांव नीमका निवासी व हत्या के मामले में करीब पांच साल से गिरफ्तारी से बच रहे पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। जिसकी पहचान मोहम्मद पुत्र हबीब निवासी नीमका के रूप में हुई है, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार लिया है।
आगे बताया कि वर्ष 2019 नवंबर में भूमि बंटवारे के विवाद को लेकर बिछोर थाना के गांव नीमका में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। इस दौरान में नीमका निवासी अब्दुल्ला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुन्हाना सीएचसी में पहुँचाया, फिर नूंह नलहड़ मेडिकल कालेज में ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने अब्दुल्ला की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली अस्पताल में अब्दुल्ला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर आठ नामजद समेत एक अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामलें से सम्बंधित पूर्व में कुछ गिरफ्तारियां की गई लेकिन मुख्य आरोपी मोहम्मद अब तक अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा था। जिसे बीते रविवार को पुलिस ने एक ठिकाने से दबोच लिया। आरोपी को आज नियम अनुसार अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया
जाएगा ।
No Comment.