Khabarhaq

नूंह पुलिस ने हत्या के मामलें में पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को दबोचा

Advertisement

 

नूंह पुलिस ने हत्या के मामलें में पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को दबोचा।

 

फोटो पुलिस की हिरासत में आरोपी

 

यूनुस अलवी

नूंह,

नूंह पुलिस ने हत्या के मामलें में पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले के बिछौर थाना अंतर्गत गांव नीमका निवासी व हत्या के मामले में करीब पांच साल से गिरफ्तारी से बच रहे पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। जिसकी पहचान मोहम्मद पुत्र हबीब निवासी नीमका के रूप में हुई है, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार लिया है।

 

आगे बताया कि वर्ष 2019 नवंबर में भूमि बंटवारे के विवाद को लेकर बिछोर थाना के गांव नीमका में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। इस दौरान में नीमका निवासी अब्दुल्ला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुन्हाना सीएचसी में पहुँचाया, फिर नूंह नलहड़ मेडिकल कालेज में ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने अब्दुल्ला की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली अस्पताल में अब्दुल्ला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर आठ नामजद समेत एक अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामलें से सम्बंधित पूर्व में कुछ गिरफ्तारियां की गई लेकिन मुख्य आरोपी मोहम्मद अब तक अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा था। जिसे बीते रविवार को पुलिस ने एक ठिकाने से दबोच लिया। आरोपी को आज नियम अनुसार अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया

जाएगा ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website