आज शिक्षामंत्री कंवरपाल के गृहनगर यमुनानगर जगाधरी में महारैली करेंगे अतिथि अध्यापक -जिला अध्यक्ष सतीश
यूनुस अलवी
नूंह,
प्रदेश में कार्यरत अतिथि अध्यापकों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त तरीके से मोर्चा खोल दिया है। सीएम सिटी करनाल में लगातार 120 दिनों से चल रहे अनशन के साथ साथ शिक्षामंत्री कंवरपाल के गृहनगर यमुनानगर जगाधरी में इन अध्यापकों ने महापड़ाव चला रखा है। जैसा कि विदित है कि पूर्व में प्रशासन के द्वारा किए गए लाठीचार्ज में प्रदेश प्रधान राजेंद्र शास्त्री के बुरी तरह से घायल हो जाने के बाद अतिथि अध्यापकों में बहुत रोष है। सरकार की वायदा खिलाफी और लाठी चार्ज के विरोध में 10 जनवरी को जगाधरी में महारैली की घोषणा इन अध्यापकों ने की है। चुनावी वर्ष को देखते हुए भी गेस्ट टीचर्स भी आर पार के मूड में हैं। प्रदेश के 22 जिलों में घर घर जाकर अध्यापक अपने साथियों को रैली में चलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
मेवात जिला प्रधान सतीश यादव ने जानकारी दी है कि चाहे कुछ भी हो जाए इस बार जिले से शत प्रतिशत संख्या जगाधरी रैली में अवश्य जाएगी। बडकली चौक पर की गई मीटिंग में ये निर्णय लिया गया की जिले के सभी अतिथि अध्यापक सरकारी बसों, रेल, व निजी साधनों से रैली में जाएंगे। मीटिंग में जिले के सतीश यादव, मजलिस, सुनील जैन, यशपाल कलिरामन,अनूप, भूपेंद्र,कपिल जैन, वसीम अकरम, नानकचंद, चंद्रपाल, कुंवरसेन वा, ईश्वरचंद शास्त्री आदि मौजूद
रहे।
No Comment.