Khabarhaq

याद राम गर्ग ने मदरसे में रखी तीन कमरों की नींव -हिंदु-मुस्लिम भाईचारा की मिसाल की कायम

Advertisement

 

याद राम गर्ग ने मदरसे में रखी तीन कमरों की नींव

-हिंदु-मुस्लिम भाईचारा की मिसाल की कायम

 

फोटो-सिंगार गांव में यादराम गर्ग उलेमाओं के साथ मदरसा में कमरों की नींव रखते हुए

 

तसलीम अलवी,

पुन्हाना,

मेवात इलाका सदियों से हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा की एक मिसाल रहा है। यहां पर हिंदू-मुस्लिम मिलकर जहां एक दूसरे के त्योहारों को मनाते हैं वहीं शादियों में भी बाखुशी शामिल होते है। अब समाजसेवी यादराम गर्ग पिनगवां में खंड के गांव सिंगार स्थित दारूल उलूम रहमानिया मदरसा में तीन कमरों की नींव रखकर हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम की है। वहीं मदरसा पहुंचे पर ग्रामीण और संचालकों ने यादराम गर्ग को जोरदार स्वागत किया गया। वहीं उन्होने मदरसे के कमरों के निर्माण के लिए अपने निजी खाते से 21 हजार रुपये की भी आर्थिक मदद की।

इस मौके पर यादराम गर्ग ने कहा कि मेवात जैसा हिंदू-मुस्लिम का भाई चारा दुनिया में नहीं है। यहां पर सभी धर्मों के लोग सदियों से मिलजुल कर रहते हैं। उन्होने कहा कई बार कुछ शरार्ती तत्वों ने मेवात के भाईचारा को बिगाडे की कोशिश भी की लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। उन्होने कहा कि मेवात में हिंदु-मुस्लिम एक दूसरे के त्योंहारों और शादियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है। यहां पर भाईचारे को कोई तोड़ नहीं सकता है।

दारुल उलूम रहमानिया मदरसा सिंगार के संचालक मौलाना राशिद खान ने बताया कि मदरसे में आठवीं कक्षा तक दुनियावीं और दीनी तालीम दी जाती है। मदरसे में कमरों के निर्माण की नींव का उद्घाटन यादराम गर्ग से कराने का मकसद मेवात की हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल को कायम रखना है। उनका कहना है कि भले ही पूरे भारत में नफरत का आग लगती हो लेकिन मेवात मे कभी भी संप्रयादिय दंगे नहीं हुए है।

इस मौके पर गुलदीन कुरैशी, कारी अरशद, कारी बिलाल, हाजी इसराईल, फखदीन प्रधान सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद रहे।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website