पुन्हाना में 22 दिन से नहीं तहसीलदार, कामकाज ठप
–ग्रामीण अपने कार्यो को आते हैं और अधिकारियों का इंतजार कर चले जाते हैं
पूरी वीडियो देखें
तसलीम अलवी,
पुन्हाना,
नूंह जिला की सबसे बडी तहसील पुन्हाना में पिछले 22 दिन से तहसीलदार ने होने से लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। लोग हर रोज सुबह आते हैं और वापिस चले जाते हैं। एडवोकेट, वसीका नवीस और ग्रामीणों ने पुन्हाना में जल्द से जल्द तहसीलदार भेजने की मांग की है।
गौरतलब है कि पुन्हाना तहसील में दो खंडों के करीब 118 गांव हैं। तहसील में पुन्हाना और पिनगवां कस्बा भी लगते है। आए दिन तीन दर्जन से अधिक जमीनों के खरीद फरोख्त की रजिस्ट्रियां होती है। पुन्हाना के नायब तहसीलदार गीता राम बिमारी के चलते 18 दिसंबर से एक महीना की छुट्टी पर गए हुए है। विभाग ने तावडू के तहसीलदार को पुन्हाना का एडिशनल चार्ज दे दिया था लेकिन तब तक वह पुन्हाना का चार्ज संभालते तब तक वह उनका तहसीलदार से बतौर जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) प्रमोशन हो गया। जिसके चलते वह एक दिन भी पुन्हाना नहीं आ पाए। अभी कुछ दिन पहले ही नूंह के तहसीलदार और नगीना के नायब तहसीलदार को पुन्हाना का एडिशनल चार्ज दे रखा है लेकिन अभी तक तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने भी पुन्हाना के लोगों की समस्याओं के समाधान की तरफ से कोई पहल नहीं की है। जिसकी वजह से लोगों को रजिस्ट्री, जमीन की निशनदेयी, अन्य कार्य कराने में परेशानी हो रही है वहीं सभी कार्य पूरी तरह ठप हो गए है। लोग हर रोज आते हैं और अधिकारी न होने पर मायूस होकर वापिस चले जाते हैं।
क्या कहते हैं ग्रामीण–
गांव अकबरपुर निवासी जान मोहम्मद, जब्बार और गांव हथनगावं निवासी बलदेव कुमार का कहना है कि उनको दो सप्ताह से अपने काम के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन तहसीलदार न होने से उनको खासी परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि उन्होने जमीन ली थी अब उसकी रजिस्ट्री करानी है लेकिन तहसीलदार न होने से जमीन बैचने वाला उनको परेशान कर रहा है। अगर समय पर उनकी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई तो उनको लाखों रुपये का नुकसान भी हो सकता है।
क्या कहते हैं एडवोकेट–
एडवोकेट सहाब खां और एडवोकेट मुस्ताक अहमद का कहना है कि पिछले 22 दिनों ने पुन्हाना में तहसीलदार और नायब तहसीलदार न होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड रही हैं इतना ही नहीं लोगों को अपनी जमीन की खरीद फरोख्त करनी पडती है। जरूरत की वजह से लोग अपनी जमीन बेचते हैं अगर उनको समय पर पैसे न मिलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए था कि जब पुन्हाना का नायब तहसीलदार छुट्टी पर है तो तुरंत अन्य तहसीलदार को चार्ज देना था लेकिन पिछले 22 दिनों से कोई तहसीलदार पुन्हाना नहीं आया है। लोग अपनी रजिस्ट्री और अन्य कार्य कराने प्रतिदिन आते हैं जब अधिकारी नहीं मिलते तो लोग मायूस होकर चले जाते हैं।
क्या कहती हैं एसडीएम
पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा का कहना है कि नूंह के तहसीलदार और नगीना के नायब तहसीलदार को पुन्हाना का अतिरिक्त चार्ज सौंपा हुआ है। उन्होंने उनको आदेश दिए हैं कि वे दोनों कम से कम एक एक दिन पुन्हाना आना सुनिश्चित करें जिससे लोगों को उनके कार्य करने में कोई
परेशानी न हो सके।
No Comment.