नूंह पुलिस ने चोरी, लुट, डकैती सहित एक दर्जन संगीन वारदातों में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह पुलिस ने चोरी, लुट, डकैती, लड़ाई-झगड़ा, गौकशी, हत्या के प्रयास व हत्या सहित करीब एक दर्जन अन्य संगीन वारदातों में वांछित जिले के गांव बिछौर निवासी वसीम पुत्र खुस्सी उर्फ खुर्शीद को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
बिछौर थाना प्रभारी निरीक्षक मलखान सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 मार्च में लूटपाट करने की नियत से नवीन पुत्र प्रवीन निवासी पन्हेड़ा, विजय उर्फ भूरा पुत्र हुकम सिंह जिला फरीदाबाद ने आबिद, मौसम उर्फ डोजर, हसीम उर्फ बैडा निवासीयान बिछोर व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त अंकित पुत्र सतपाल निवासी गांव मोहना जिला फरीदाबाद से दस हजार रुपये व अन्य सामान लूटपाट करने के दौरान नीमका और बिछौर के बीच उसके साथ मारपीट कर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने मृतक के पिता सतपाल के बयान पर उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत थाना बिछौर में मुकदमा दर्ज किया । मामलें से सम्बंधित पूर्व में कुछ गिरफ्तारियां की गई लेकिन आरोपी वसीम उपरोक्त अब तक अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा । जिसे बीते मंगलवार को पुलिस ने एक ठिकाने से धर-दबोचा । प्रथम पुछताछ पर आरोपी ने उपरोक्त वारदात के अतिरिक्त चोरी, लुट, डकैती, लड़ाई-झगड़ा, गौकशी, हत्या के प्रयास सहित करीब एक दर्जन अन्य संगीन वारदातों को थाना बिछौर में अंजाम देना कबूल किया । आरोपी को आज नियमानुसार अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ।
No Comment.