कांग्रेस छोड़ धाँधूका के सरपंच सहित दो दर्जन लोग भाजपा में हुए शामिल
• चौधरी ज़ाकिर हुसैन के नेतृत्व में भाजपा को दिया समर्थन
• ज़ाकिर हुसैन ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया
यूनुस अलवी
नूंह,
बुधवार को नूंह विधानसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जहां गाँव धाँधूका के सरपंच हुकम सिंह सहित दो दर्जन से अधिक प्रमुख लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के नेतृत्व में प्रमुख रूप से गाँव के सरपंच हुकम सिंह, हाजी इलियास, रिजवान खान, हबीब, इसराईल खान, किशन लाल, बलबीर नंबरदार, चंदगीराम, अख्तर हुसैन, हसनू, हाजी दलशेर, गंगालाल, हारून जाकिर, लखमीचंद, डाॅo रविन्द्र, सुनील, विजय, अमित, सरोज, आफताब, साहिल, अरबाज, राजू, अरसद, विक्रम, राशिद, जितेन्द्र, मौलाना रुकमुद्दीन, दीनू, जिले सिंह, महावीर, राजपाल, विजय, श्रीचंद आदि ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाईन की। चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने पार्टी का पटका पहनाकर सभी ग्रामवासियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम धांधूका के लोगों ने चौधरी ज़ाकिर हुसैन को पगड़ी बाँधकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा में सभी को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस व कांग्रेस विधायक आफताब अहमद पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा झूठ, फरेब और लोगों को बरगलाने की राजनीति की है। बड़ी-बड़ी बातें करने वाली कांग्रेस पार्टी व उनके नेता जमीनी स्तर पर विकास के मामले में जीरो हैं। पिछले 70 वर्षों से कांग्रेस मेवात क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करती आई है। पिछले 9 वर्षों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ मेवात क्षेत्र ने हर क्षेत्र में तेजी से विकास किया है। आज मेवात क्षेत्र के युवाओं को लगातार सरकारी नौकरियाँ दी जा रही हैं। बड़ी-बड़ी योजनाएँ मेवात क्षेत्र को दी गई हैं। जितना विकास मेवात क्षेत्र ने इन 9 वर्षों में किया है उतना कांग्रेस 70 वर्षों में भी नहीं करा पाई।
आज लोग कांग्रेस के झूठ को समझ चुके हैं और भाजपा में अपना विश्वास जता रहे हैं। आज समस्त गाँव धाँधूका ने भाजपा में विश्वास जताया है। सभी ग्रामवासियों का भाजपा में पूरा सम्मान दिया जाएगा।
इस अवसर पर अल्ली प्रधान अड़बर, जमील सरपंच टाँईं, वकील सरपंच टेरकपुर, जाकिर सरपंच टेरकपुर, इमरान सरपंच घासेड़ा, हाजी शौकत हुसैनपुर, तौफीक टपकन आदि प्रमुख रूप से
मौजूद रहे।
No Comment.