युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए देश के पारंपरिक खेलो को अपनाना होगा -इरशाद चेयरमैन
• लहरवाडी गांव में हुए टूर्नामेंट मैच का इरशाद चेयरमैन ने किया शुभारंभ
तसलीम अलवी
पुनहाना,
नूंह जिला के पुन्हाना खंड के गांव लहरवाड़ी में चल रहे टूर्नामेंट का शुभारंभ पुन्हाना ब्लॉक समिति चेयरमैन इरशाद हुसैन ने रिबन काटकर किया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने युवा नेता का फूल माला व पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए इरशाद हुसैन ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले। खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल हमारे शारीरिक व मानसिक विकास में मदद करते हैं। खेल में हार जीत होना स्वाभाविक है। ऐसे में खिलाडियों को हार जीत के बारे में न सोचकर खेल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज हम परंपरागत खेलो को भूल जाए है। इनको हमे बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा जिला स्तर पर खेल स्टेडियम तक नही है। मेवात की प्रतिभाओं को निखारने के लिए मौके नही मिल रहे हैं। अगर मौके मिले पर भारत टीम के हिस्सा शिकरवा गांव के शहबाज की राह और खिलाड़ी हो सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने टोर्स कराकर युवाओं के साथ क्रिकेट मैच भी खेला। चेयरमैन ने कहा कि मेवात में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन में संसाधनों की कमी से प्रतिभाएं दबी हुई है। अगर मेवात के बच्चों को एक अच्छा मंच मिल जाए तो क्षेत्र का नाम देश-प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रोशन होगा। इस मौके पर साहुन कम्पुटर ऑपरेटर ,रिजवान होम गार्ड ,राहुल,नसीम ,हसीन ,मुजाहिद ,तौफीक ,ताहिर ,जुद्दीन और जान मोहम्मद सहित आस-पास गावों के मौजिज लोग उपस्थित रहे।
No Comment.