• धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर 79 हजार निकालने,
• आरोपियों की हरकत सीटीवी में हुई कैद
• पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश
तसलीम अलवी
पुनहाना,
धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर 79 हजार बैंक खाते से निकालने का मामला सामने आया है। एटीएम बदलते और पैसे निकालने की आरोपियों की हरकत सीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता देशराज पुत्र छोटेलाल, निवासी रीठट, थाना पिनगवां, जिला नूंह ने पुनहाना पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 28 दिसंबर 2023 को समय सुबह करीब 10:20 बजे का वाका है कि उसके भतीजे सूरजपाल पुत्र छुट्टन, निवासी रीठट के ए०टी०एम० कार्ड से पुनहाना स्थित एच०डी०एफ०सी० बैंक के ए०टी०एम० से 10 हजार रूपये निकलवाने के लिए आया हुआ था। उसने 10 हजार रूपये ए०टी०एम० से निकाल लिये और उनको गिनने लगा, तभी दो अंजान व्यक्ति आये और मशीन में से मेरे कार्ड को निकाल लिया और मेरे कार्ड के बदले में अपना ए०टी०एम० कार्ड नं0 4160 2116 0538 2093 मुझे दे दिया। शिकायतकर्ता का कहना उसके करीब 5 मिनट बाद ही सूरजपाल के मोबाईल पर 49000 रूप्ये व 30000 रूप्ये कटने का मैसेज आया और सूरजपाल ने उसे फोन किया और पैसों के बारे में पूछा तो मैंने बताया कि दो अंजान व्यक्ति आये और जल्दी जल्दी में मेरे कार्ड को मशीन से निकालकर अपना कार्ड मुझे पकडाकर चले गये। जो कि मशीन के अन्दर लगे हुए सी०सी०टी०वी० केमरा में उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति साफ नजर आ रहे हैं।
पुनहाना थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि देशराज कि शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379,420 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया
जाएगा।
No Comment.