लेन ड्राइविंग की उल्लंघना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही :- एसपी नरेंद्र
फोटो एसपी नरेंद्र बिजारनिया
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि नूंह पुलिस लेन ड्राइविंग को लेकर अब सख्त कार्यवाही करेगी । लेन ड्राइविंग की उल्लंघना करने वाले वाहन चालक, विशेष रूप से भारी वाहन चालकों के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने कारवाई करने के लिए आदेश जारी किये गए हैं । इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल की और से आदेश जारी किये गए हैं ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि नेशनल हाईवे पर भारी वाहन चालकों द्वारा लेन ड्राइविंग की पालना ना करके तेज गति वाली लेन का प्रयोग किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किये जा रहें हैं तथा समय-समय पर वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है, उसके बावजूद भी वाहन चालक लेन ड्राइविंग नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आते ।
आगे बताया कि अब पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त करवाई करते हुए कार्यवाही करेगी । उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल ने भी निर्देश जारी
किये हैं ।
No Comment.