पटवारियों की हड़ताल को कॉंग्रेस का समर्थन, महताब अहमद धरने पर पहुंचे
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह जिला मुख्यालय पर राजस्व विभाग से जुड़े पटवारियों की हड़ताल लगातर जारी है। पटवारी कडाके की ठंड में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने शुक्रवार को सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने पटवारियों की मांगों को समर्थन करते हुए धरना स्थल पहुंचे।
कॉंग्रेस नेता महताब अहमद ने कहा कि पटवारी पे ग्रेड की मांग को लेकर दो हफ्तों से धरने पर हैं। इनकी मांग जायज है और प्रदेश सरकार को इसे तुरंत पूरा करना चाहिए ताकि कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो और वो अपने काम को कर सके। सरकार के ना मानने के कारण हड़ताल खत्म नहीं हो रही और जमीन की पैमाइश, इंतकाल, गिरदावरी व रजिस्ट्री जैसे कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिससे आम जन को परेशानी हो रही है।
इस दौरान पटवारियों ने दिनभर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और रोष जताया। पटवारियों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती, संघर्ष जारी रहेगा।
बता दें कि पटवारियों की 35400 रुपये पे ग्रेड की मांग है, ये पे ग्रेड एक जनवरी 2016 से लागू होना था, लेकिन सरकार ने 25 जनवरी 2023 से कम ग्रेड पे
लागू कर दिया। जिससे पटवारियों को कथित तौर पर भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। पटवारियों की मांग है कि
सरकार जल्द पे ग्रेड दे और जनवरी 2016 से लागू करे।
पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी जजपा सरकार से सभी वर्ग नाराज हैं क्योंकि सरकार हठधर्मिता व अहंकार से काम कर रही है। कर्मचारी कच्चे हों या नियमित सभी सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त हैं।
महताब अहमद ने कहा कि सरकार तुरंत मांगों को माने और अहंकार से बाहर आकर काम करे। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी कर्मचारियों की जायज मांगों का समर्थन करती है और मामला सुलझा नहीं तो चंडीगढ़ में भी उठाया जाएगा, फिर भी प्रदेश सरकार का रवैय्या सही नहीं रहा तो
काँग्रेस सरकार बनने पर इनकी मांगों को जरूर
पूरा किया जाएगा
No Comment.