नूंह में 20 एकड़ भूमि में फार्मेसी, नर्सिंग व फिजियोथैरेपी कॉलेज बनेंगेगा डीसी धीरेंद्र खड़गटा
– शहीद हसन खां राजकीय मेडिकल कालेज नूंह का होगा विस्तार
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि सरकार की ओर से शहीद हसन खां राजकीय मेडिकल कालेज नूंह का विस्तार करते हुए करीब 20 एकड़ भूमि में फार्मेसी, नर्सिंग व फिजियोथैरेपी कॉलेज बनाए जाएंगे। जिनमे जल्द ही कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसका प्रपोजल बनाकर सरकार को भेज दिया गया है। इसके अलावा मेवात की किसी भी सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कोई कमी नहीं है। सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाइया मोजूद हैं। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने यह जानकारी शुक्रवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में मासिक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी।
डीसी ने बताया कि जिला नूंह में स्वच्छता व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं तथा शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई का काम तीव्र गति से करवाए जाएंगे, ताकि नागरियों को साफ-स्वच्छ वातावरण मिले। इसी प्रकार सरकार द्वारा स्कूलों में ड्यूल डेस्क की कमी को दूर करने की योजना बनाई है, जिसके तहत अगले तीन महीने में सभी खंडों के सरकारी विद्यालयों में ड्यूल डेस्क भिजवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लोगों की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। अगर किसी व्यक्ति को कहीं पर कोई समस्या है, तो उस समस्या के फोटो व विवरण की जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाया जाए, ताकि उस समस्या का तुरंत समाधान करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में अध्यापकों की कमी का समाधान सरकार द्वारा हरियाणा कौशल विकास निगम के माध्यम से किया जा रहा है। जल्द ही मेवात कैडर के तहत अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि स्कूलों में विद्यार्थियों व अध्यापकों की उपस्थिति की निरंतर चेकिंग की जाए। सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चे को स्कूल में जरूर लाया जाए, जिसके तहत अगर बच्चों का स्कूल उनके घर से दूर है तो उनके लिए सरकार बस की सुविधा के साथ-साथ अगर बच्चे रिक्शा व किराये की गाड़ी से स्कूल आते हैं तो उसका खर्चा किलोमीटर की दर अनुसार सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगले सप्ताह तक सहायक शिक्षकों की भर्ती जिला में कर ली जाएगी।
डीसी ने कहा कि गांव मालब बाईपास की डीपीआर तैयार हो चुकी है, जिस पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि आजकल युवा खेलकूद में अधिक सक्रिय हैं, जिसके तहत जिला में जो स्टेडियम बने हुए हैं और हालत खराब है, उन स्टेडियम का एक करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत व नवीनीकरण संबंधी कार्य करवाया जाएगा, ताकि खेल गतिविधियों में युवा आगे बढ़ सकें। नीति आयोग व सीएसआर के तहत स्टेडियमों में कोचों की जल्द भर्ती की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में दिव्यांगनों के लिए जल्द ही एक बड़े शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में फसलों के नुकसान के लिए 32 करोड़ रुपए का मुआवजा आ चुका है, जिसमें से 8 करोड़ रुपए बांटे जा चुके हैं। इसी तरह मेवात में दंगों में प्रभावित हुए पीडि़तों को भी मुआवजा दिया जा
चुका है।
No Comment.