तावडू में जिला यातायात पुलिस ने किए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 95 चालान।
नसीम खान
तावडू,
जिला यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और घने कोहरे के चलते हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वही जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के आदेश अनुसार यातायात नियमों के तहत शुक्रवार को शहर के पटौदी चौक पर जिला यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना नंबर पलेट और ट्रपल राइडिंग,और रॉन्ग साइड के 95 चालान किए गए है। वही मांडीखेड़ा ट्रेफिक थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि हमारी ट्रेफिक पुलिस की टीम जिले में हर जगह पर मुस्तैद है और यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के चालान भी कर रही है, और वाहन चालकों से अपील भी कर रही की आपने वाहन को धीमी गति से चलाएं, बाइक चलाते समय सीर पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, और गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाए। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर शोमेश कुमार के साथ जाहिद हुसैन,लतीफ खान,जाकिर हुसैन,रियाज खान आदि ट्रेफिक के जवान मौजूद
रहे।
No Comment.