• बहुचर्चित आसिफ मर्डर मामला।
• हाई कोर्ट में 5 आरोपियों के ज़मानत प्रार्थना पत्रों पर 22 जनवरी को होगी सुनवाई
फोटो फाइल मृतक आसिफ खान
यूनुस अलवी
नूंह,
नूंह जिला के गांव खेड़ा खलीलपुर के बहुचर्चित आसिफ मर्डर मामले में हाई कोर्ट में 5 आरोपियों के ज़मानत प्रार्थना पत्रों पर 22 जनवरी को सुनवाई होगी।
वरिष्ट ऐडवोकेट असद हयात ने बताया की शुक्रवार को पंजाब एवम हरियाणा कोर्ट में आसिफ मर्डर मामले के 3 आरोपी फिरे सिंह भाटी, ललित और रोहित के ज़मानत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई होना थी। यह सुनवाई आज स्थगित रही। उन्होंने बताया कि इसका कारण यह है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि एक एफआईआर के सभी आरोपियों के ज़मानत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई एक ही न्यायाधीश द्वारा की जाए। इसलिए इस मामले के दो अन्य आरोपी रोहित उर्फ़ विक्की उर्फ़ काला और अमित के लंबित ज़मानत प्रार्थना पत्रों के साथ ही उपरोक्त तीनों प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई अब 22 जनवरी 2024 को चंडीगढ़ हाई कोर्ट में होगी।
उन्होंने बताया कि
उधर सेशन कोर्ट नूंह में इस मामले में गवाही के लिए 25 जनवरी 2024 की तारीख है। जिसदिन गवाहों के बयान दर्ज होने हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी गण विभिन्न कारणों से गवाहों से जिरह सेशन कोर्ट में नहीं कर रहे हैं और कार्यवाही स्थगित करा रहे हैं। पिछली 4 तारीखों में गवाहों के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं।
गौरतलब है कि आसिफ हत्या कांड में रोज़का थाना पुलिस ने आरोपी पटवारी, अंडवानी, भीम, रिषि, सोनु, कोंटा, अनुप पुत्र महेन्द्र 8. बल्ला, नथ्थू, महेन्द्र, कुलदीप निवासी खेडा खलीलपुर व राजू खेडली दोसा, काला पुत्र राजन उदाका, संदीप उदाका व अन्य 15-20 आदामी निवासी लाखुबास व नन्गली सोहना के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मिर्तक आसिफ के पिता जाकिर पुत्र चाव सिंह निवासी ग्राम खेडा खलीलपुर तह० व जिला नूंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि 16 मई 2021 को शाम के समय मेरा बेटा आसिफ व मेरा भतीजा राशिद पुत्र मौ० हनीफ दवाई लेने के लिऐ सोहना मेडिकल स्टोर पर गऐ थे। जब वे दवाई लेकर आ रहे थे तो वासिफ पुत्र मौ० नबी मिल गया जिसको भी उन्होने अपनी गाड़ी में बिठा लिया । जब मेरा बेटा आटा गांव फलाई फैक्टरी के पास पहुंचे तो दो दर्जन से अधिक आरोपी अपनी तीन चार कार व मोटरसाईकिल पर आऐ तथा आते ही कार मे टक्कर मारी और कार को घेर लिया तथा आरोपियों ने मेरे बेटे को बुरी तरह मारा पीटा व उसको अपनी कार मे जबरदस्ती अपहरण करके ले गए। आरोपियों ने राशिद व वासिफ को भी चोटे मारी, आरोपी हथियारो से लेश थे जिन पर बन्दूक, कट्टा व फरसा लाठी थी। आरोपियों ने आसिफ के मौके पर ही हाथ पैर तोङ दिये थे और अपहरण करके ले गये थे । जब हमने तलाश किया तो मेरे बेटे आसिफ की शव बन्द कलौनी नंगली सोहना मिली।
No Comment.