केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर सबसे पहला हक गरीबों को : जिला परिषद चेयरमैन
तसलीम अलवी
पुनहाना,
जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को पिनगवां खंड के गांव हिंगनपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान जिला परिषद चेयरमैन ने नागरिकों से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया और उपस्थितजन को हमारा संकल्प-विकसित भारत की थपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर सबसे पहला हक गरीबों का है। सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य ही हर एक पात्र व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर गरीबों के हक के लिए न केवल संघर्षरत हैं, बल्कि उन्होंने प्रदेश में ऐसी योजनाएं लागू भी की हैं, जिन्हें गरीब हितकारी कहा जा सकता है। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र ने प्रदेशवासियों को अलग पहचान दिलाई है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी व आसान तरीके से मिल रहा है। उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी और परिवार का पहचान पत्र (फैमिली आईडी) के लाभ बताए।
फोटो कैप्शन : जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद स्टॉलों का अवलोकन करते
हुए।
No Comment.