गरीब व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यही है मोदी सरकार की गारंटी :- खुर्शीद राजाका
तसलीम अलवी
नगीना,
विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक गांव और शहरी क्षेत्रों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। शुक्रवार को नूँह जिला के राजाका गाव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मेवात विकास एजेंसी के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता खुर्शीद अहमद राजाका ने लाभार्थियों से संवाद किया और उनको मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिया!उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा विकास की गारंटी के साथ एक नया संकल्प ले रही है! इस यात्रा मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है और जनता के बीच सरकार की विश्वसनीयता को बढ़ाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, महिला, किसान व युवा के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। इसलिये मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि देश का कोई भी गरीब व्यक्ति अब न भूखा रहेगा और आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक मुफ्त में ईलाज करवा सकेगा! कार्यक्रम में उज्जवला योजना के तहत फ्रीकनैक्शन चूल्हा गैस सिलेंडर दिया।
इस मौके पर सरपंच राजाका शाहरुख खान, नसीम सरपंच नगीना, भूट्टू सरपंच मांडीखेड़ा, हथोड़ी प्रधान खेडला, हिदायत नंबरदार मंढी सब्बू राजाका सहित काफ़ी गणमान्य व्यक्ति मौजूद
रहे।
No Comment.