तावडू में एफएमजीई की परीक्षा लीक कर ऐंठ रहे मोटी रकम, मामला दर्ज।
नसीम खान
तावडू,
उपमंडल के गांव हसनपुर में स्थित एक फार्म हाउस में एफएमजीई की परीक्षा लीक कर विधार्थियों से मोटी रकम ऐठने का मामला सामने आया हैं। इस अपराध में एक महिला व एक व्यक्ति सहित अन्य लोग शामिल हैं। वहीं पुलिस ने एसए की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
तावड़ू सदर थाना प्रभारी हुकम सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक़ तावड़ू सदर थाना में एक पुलिस जवान एसए पद पर तैनात हैं। जो बीते वीरवार की सुबह कऱीब 8 बजे हसनपुर चौंक पर मौजूद था। उसी समय सूचना मिली की गांव हसनपुर में स्थित एक फार्म हाउस में विदेश से एमबीबीएस की डिग्री लाएं विधार्थियों एफएमजीई की परीक्षा के संबंध में फर्जी पेपर लीक कर विधार्थियों से इस एवज में लाखों रूपए की ठगी व धोखाधडी कर काफ़ी डिग्री होल्डर कर विद्यार्थी एकत्रित किए हुए हैं। इस अपराध को आशा नाम की महिला व राकेश भंडारी नाम का व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ मिल अंजाम दे रहे हैं। आरोपी एफएमजीई का पेपर लीक कर विधार्थियो से मोटी रकम में डील कर रहे हैं। जांच अधिकारी पीएसआई सुमित ने बताया की एसए की शिकायत पर दो नामजद आरोपी आशा व राकेश भंडारी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
No Comment.