मेवात जेजेपी की आत्मा है, नूंह हिंसा के समय जेजेपी पार्टी ने सबसे पहले जय मेवात, जय हरियाणा का दिया था नारा –दिग्विजय चौटाला
यूनुस अल्वी
नूंह,
जजपा पार्टी के महासचिव व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह चौटाला शनिवार को नूंह पहुंचे। पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जान मोहम्मद ने सेकडो कार्यकर्ताओ के साथ उनको दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर रिसीव किया। वही बाद में उन्होंने नूंह खंड के गांव सालाहेडी, कुर्थला, अडबर आदि गांवों में दिग्विजय चौटाला ने तूफानी दौरा, कई नुक्कड़ सभाओ को संबोधित कर लोगो को पार्टी का संदेश दिया।
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के लिए मेवात एक आत्मा के समान है, मेवात एक परिवार के घर के बराबर है। जब भी मेवात पर कोई आफत आई है तो चौधरी देवलाल परिवार हमेशा से मेवात के साथ खड़ा रहा है। नूंह हिंसा के दौरान भी सबसे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जय मेवात, जय हरियाणा का नारा देकर मेवात के साथ खड़े होने का भरोसा दिया था। उन्होंने कहा है नूंह हिंसा के दौरान वह मेवात के जिला अध्यक्ष और सभी साथियों से जायजा लेते रहे। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा में किसी भी निर्दोष को फसाया नहीं जाने दिया जाएगा और दोषी को छोड़ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा है कि अब चुनाव का समय है जिन लोगों के कार्य हैं रुके हुए हैं,वे अपना कार्य का इस्तीमेट भेजे। गांव के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी।
उन्होंने एक जन सभा में जय हरियाणा, जय मेवात का नारा लगाते हुए कहा कि मेवात के लोगों के प्यार व कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते पर मेवात की पांच सीटों को जेजेपी के खाते में लाने का काम करेंगे। उन्होंने लोगों से अपने गांव के विकास कार्यों के लिए लिस्ट को देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कहने पर मैं आपके बीच आया हूं, आपके सुख- दुख में शामिल होने आया हूं और आपके क्षेत्र और विकास की बात करना आया हूं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आप हमारा साथ दें हम आपके क्षेत्र के विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उपरोक्त विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, अल्पसंख्यक प्रदेश प्रभारी बदरुद्दीन जिला प्रभारी योगेश हिलालपुर,जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद,नूंह नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा,जिला प्रवक्ता नासिर हुसैन ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन मजबूत होने पर जेजेपी के मिशन दुष्यंत 2024 को कोई नहीं रोक पाऐगा।आगामी समय में हरियाणा में सत्ता की चाबी जेजेपी के पास ही रहेगी। दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनने पर ही हरियाणा का विकास संभव है। आगामी चुनाव में जेजेपी व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ लोग कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी संगठन को मजबूत कर हरियाणा मे पूर्ण बहुमत से जजपा पार्टी को जीतने का काम करेंगे।
इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जान मोहम्मद, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, प्रदेश प्रवक्ता राहुल जैन, नूंह हलका अध्यक्ष आस मोहम्मद, नूंह नगर परिषद के अध्यक्ष संजय मनोचा, प्रदेश प्रवक्ता राहुल जैन, युवा नूंह हल्का अध्यक्ष जावेद जोगीपुर, प्रदेश युवा सचिव जावेद सालाहेड़ी, बीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुखबीर गुर्जर, इनसो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साकिर हुसैन, पंचायत प्रकोष्ठ प्रधान समय सिंह, डॉक्टर नफ़ीसा, युवा हल्काअध्यक्ष इक़बाल, सद्दाम हुसैन सरपंच जयंसिपुर, जावेद सरपंच देवला, वेदप्रकाश सरपंच बडोजी, बीधू सरपंच कुर्थला, जीशान रायपुरी, उमर बीबीपुर, आज़ाद भूदर, यासीन पार्षद, रहीश पार्षद,जिला सचिव नसीम रोजकामेव,अल्पसंख्यक प्रधान आरिफ तेड,पूर्व प्रधान सिराजुद्दीन शिराज,रामकिशन भक्त,सरपंच बहादुर, सरपंच राजेंद्र,भज्जू पहलवान,तोताराम,किसान सैल प्रधान हमीद पापड़ा,तालिम हुसैन घासेडिया,उमर, वीरशिका,आफताब खान,चौधरी लियाकत, डॉक्टर हामिद सहित अनेक कार्यकर्तागण व मौजिज लोग मौजूद रहे।
No Comment.