जिले के सीआरसी, एबीआरसी और एबीआरपी की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
यूनुस अलवी
नूंह,
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, मालब में कैवल्या एजुकेशन फाऊंडेशन (पीरामल फाऊंडेशन) के द्वारा आकांक्षी जिला नूह के सीआरसी, एबीआरसी और एबीआरपी की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिले के डीईईओ सुखबीर मोजूद रहें।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कैवल्या एजुकेशन फाऊंडेशन (पीरामल फाऊंडेशन) अच्छा कार्य कर रही है। इसमें सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को इस कार्यशाला बहुत कुछ सीखने और जानने का मौका मिला होगा।
फाउंडेशन के पीएम रियाज मीर ने कार्यशाला में स्ट्रा – रबर के माध्यम से टावर निर्माण कार्य करवाते हुए लीडरशिप क्वालिटी पर बताया की बच्चो के लिए आधार भूत बुनियादी शिक्षा का होना उतना ही जरूरी है जितना कि किसी भी घर के लिए स्तंभ का होना उनके भविष्य को संवारने और सुरक्षित रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस शिक्षा क्षेत्र कार्य में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लेकिन हम हार नही मानना है।
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, मालव के रहीस अहमद ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सरकारी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चे आते है तो उन्हे बढ़ावा देने की आवश्यकता है। पी एल चंदन वर्मा ने टीम इंट्रोडक्शन, नूह जिले के स्कूलों में किए गए बेसलाइन की डाटा और एफएलएन कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने एक से पांचवी क्लास के बच्चों को भाषा और मैथ में कौशल को बढ़ाने पर जोड़ दिया। इस कार्यशाला में नूह जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए सभी प्रतिभागियों शिक्षको और पदाधिकारी ने चढ़-बढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यशाला में प्रोग्राम मैनेजर रियाज मीर, प्रोग्राम लीडर अब्दुल कादिर, चंदन वर्मा, मनीष मेहरा, सुमन कुमारी, शशांक द्विवेदी गांधी फेलो से शैलेंद्र कुमार, अभिजीत, पलक, सावन, दिनेश नैन, आशिता, विकास, करुणा फलों से खालिदा, सवाना, सना खातून और एडमिन टीम से संदीप, राजू व अजीज आदि महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई।
No Comment.