• मिशन बुनियाद के लिए पंजीकरण की अन्तिम तिथि 25 व सुपर- 100 के लिए 31 जनवरी
• साधारण परिवार के विद्यार्थियों को सफलता की ऊंची उड़ान आसानी से मिल सकेगी-डीईओ परमजीत चहल
यूनुस अलवी
नूंह,
शिक्षा विभाग में मिशन बुनियाद और सुपर- 100 जैसे मुख्य कार्यक्रमों से साधारण परिवार के विद्यार्थियों को सफलता के की ऊंची उड़ान आसानी से मिल सकेगी। इससे मेडिकल , इंजिनिरीयंग के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन से परिणाम को लेकर आएंगे। विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से चलाई जाने वाली यह बेहतरीन योजना है, जिससे विद्यार्थियों को कामयाबी का रास्ता दिखाया जा रहा है। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने नगीना खंड स्तरीय मिशन बुनियाद व सुपर- 100 जागरूकता कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मॉडल संस्कृति विद्यालय के प्राचार्य सत्यप्रकाश ने की। इस दौरान सुपर- 100 और मिशन बुनियाद के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
वहीं प्रोग्राम के दौरान जिला विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन आर्य ने बताया की शिक्षा विभाग और विकल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में खंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में आज नगीना खंड का राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टू नगीना में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया आठवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी मिशन बुनियाद के लिए 25 जनवरी तक व 10 वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी सुपर 100 के लिए 31 जनवरी तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस दौरान विकल्प फाउन्डेशन से सुप्रिया शर्मा एकेडमिक कोर्डिनेटर,
अप्पला, धीरज शर्मा
सेंटर कॉर्डिनेटर कासिम खान, यासिम खान , भादस स्कूल से प्राचार्य सुरेश, राजमल, बिजेंद्र सहित अन्य मौजुद रहे।
*बुनियाद व सुपर-100 का शेड्यूल*
No Comment.