दिग्विजय सिंह चौटाला, जेजीपी की ओर से ज़ाकिर हुसैन की माता को श्रद्धांजलि देने नूंह पहुंचे
• वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डाॅo हनीफ कुरैशी ने भी नूँह पहुंचकर परिवार को दी सांत्वना
यूनुस अलवी
नूंह,
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन के नूंह निवास पर उनकी माताजी व पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी स्व: श्रीमती जमीला बेगम के इंतकाल पर ख़िराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश करने और परिवार को सांत्वना देने शनिवार को जननायक जनता पार्टी की तरफ से जजपा के महासचिव व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौo दिग्विजय सिंह चौटाला और वरिष्ट आईपीएस हनीफ कुरेशी पहुंचे।
चौटाला ने कहा कि स्व: जमीला बेगम की सादगी, सरलता और उनके द्वारा गरीबों, मजलूमों व बेसहारा लोगों के लिए किए गए कार्य व प्रयास सराहनीय हैं। वे अपने द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए हमेशा याद की जाएंगी। उनके जाने से हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश को बड़ी क्षति हुई है। वे बड़े परिवार से होते हुए भी उनमें जो सादगी और भलाई थी, उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वे इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार के साथ हैं। स्व: जमीला बेगम बहुत ही मिलनसार, सरल स्वभाव की धनी व जनसेवा करने वाली महिला थी। जमीला बेगम जैसी दयावान महिलाएँ सदियों में पैदा होती हैं। उन्होंने अपने पूरे परिवार को पढा लिखाकर इस काबिल बनाया है कि आज पूरा परिवार मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के पदचिन्हों पर चलकर पूरे मेवात क्षेत्र चाहे वे हरियाणा हो या राजस्थान 36 बिरादरी के लोगों की सेवा कर रहा है।
वरिष्ठ आई पी एस व सह सचिव भारी उद्योग, भारत सरकार डाॅo हनीफ कुरैशी ने भी नूँह पहुंचकर स्व: जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश की तथा चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक व उनकी धर्मपत्नी नसीमा हुसैन एडवोकेट से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर को मेदांता अस्पताल में स्व: जमीला का उपचार के दौरान देहांत हो गया था। वे लगभग 85 वर्ष
की थी।
No Comment.