तावडू में मंदिरों से निकाली गई शोभा यात्रा।
नसीम खान
तावडू,
अयोध्या में राम मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर के वार्ड नंबर 4 नीलम विहार शिव मंदिर के भक्तों ने ध्वज यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सभी लोगों ने भगवा झंडा लेकर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। यह यात्रा नीलम विहार से आरंभ होकर पूरे शहर से निकाली गई। इस यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह था।
शिव मंदिर कमेटी के प्रधान अजीत रोहिल्ला ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 4 में स्थित नीलम विहार शिव मंदिर से शनिवार को प्रात: 11 बजे शिव मंदिर से भजन कीर्तन गाते हुए ढ़ोल नंगाड़ों के साथ यात्रा आरंभ की गई। यह यात्रा मंदिर से आरंभ हेाकर विजय चौक से आर्य समाज मंदिर व पटौदी चौक से होकर पुन: शिवमंदिर में पहुंची। उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को जागरूक करना था। इस दौरान मंदिर में महिलाओं ने कीर्तन भी किया और श्रोताओं ने भजनों का आंनद लि
या।
No Comment.