मेवात जेजेपी की आत्मा है, दिग्विजय चौटाला
• नूंह हिंसा के समय जेजेपी पार्टी ने सबसे पहले जय मेवात, जय हरियाणा का दिया था नारा
यूनुस अल्वी
नूंह,
जजपा पार्टी के महासचिव व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह चौटाला शनिवार को नूंह पहुंचे। पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जान मोहम्मद ने सेकडो कार्यकर्ताओ के साथ उनको दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर रिसीव किया। वही बाद में उन्होंने नूंह खंड के गांव गांव सालाहेडी, कुर्थला, अडबर आदि गांवों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगो को पार्टी का संदेश दिया। वही उन्होंने कई लिंक सड़को का निर्माण पूरा होने पर उद्घाटन किया।
बाद ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के लिए मेवात एक आत्मा के समान है, मेवात एक परिवार के घर के बराबर है। जब भी मेवात पर कोई आफत आई है तो देवलाल का परिवार हमेशा से मेवात के साथ खड़ा रहा है। नूंह हिंसा के दौरान भी सबसे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जय मेवात, जय हरियाणा का नारा देकर मेवात के साथ खड़े होने का भरोसा दिया था। उन्होंने कहा है नूंह हिंसा के दौरान वह मेवात के जिला अध्यक्ष और सभी साथियों से जायजा लेते रहे। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा में किसी भी निर्दोष को फसाया नहीं जाने दिया जाएगा और दोषी को छोड़ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा है कि अब चुनाव का समय है जिन लोगों के कार्य हैं रुके हुए हैं,वे अपना कार्य का इस्तीमेट भेजे। गांव के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी।
इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जान मोहम्मद, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, प्रदेश प्रवक्ता राहुल जैन, नूंह हलका अध्यक्ष आस मोहम्मद, नूंह नगर परिषद के अध्यक्ष संजय मनोचा सहित काफी प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No Comment.