गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का डीसी ने किया निरीक्षण
– उपायुक्त ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली
–जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर होंगे मुख्यातिथि
यूनुस अलवी
नूंह,
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार को जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया और राष्टï्रीय ध्वजारोहण करने के बाद मार्च पास्ट की ली। इससे पहले उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने शहीदी स्मारक पर जाकर देशी के वीर शहीदों को नमन किया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को देखा और संबंधित अधिकारियों व स्कूल इंचार्ज को निर्देश दिए कि 26 जनवरी को सभी तैयारियां व जरूरी प्रबंध समयबद्ध तैयार होने चाहिए। आज के कार्यक्रम में जो कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट की टुकड़ियों की तैयारी बेहतर रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर साफ-सफाई, पानी व बिजली सहित सभी जरूरी प्रबंध समयबद्ध किए जाएं। सभी विभाग व अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को गंभीरता से लें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्यातिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसी प्रकार उपमंडल फिरोजपुर झिरका में उपमंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में होडल के विधायक जगदीश नायर, उपमंडल पुन्हाना में जिला परिषद नूंह के चेयरमैन जान मोहम्मद तथा उपमंडल तावड़ू में जिला परिषद महेंद्रगढ़ के चेयरमैन डा. राकेश कुमार मुख्यातिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि 26 जनवरी को प्रात: 9.55 पर मुख्य अतिथि समारोह स्थल पर पहुंचेंगे व प्रात: 9.58 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरि. मा. विद्यालय उजीना, कंट्री ग्रामर स्कूल नूंह, बहुतकनीकी संस्थान मालब, राजकीय एसएसएस नूंह, राजकीय मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नूंह, डीएवी पब्लिक स्कूल नूंह, मदर्स प्राइड स्कूल नूंह के विद्यार्थी देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे तथा विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों से संबंधित आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। परेड में हरियाणा महिला पुलिस बल, हरियाणा पुलिस बल, गृहरक्षी बल, व विभिन्न स्कूलों की एनसीसी, प्रजातंत्र के प्रहरी व बैंड की टुकड़ियां भाग लेंगी।
इस अवसर पर एसडीएम नंूह अश्वनी कुमार, नगराधीश गजेंंद्र ङ्क्षसह, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़, एफएलएन संयोजक कुसुम मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
No Comment.