Khabarhaq

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का डीसी ने किया निरीक्षण 

Advertisement

 

गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का डीसी ने किया निरीक्षण 

उपायुक्त ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली

 

 

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर होंगे मुख्यातिथि 

 

यूनुस अलवी 

नूंह,  

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बुधवार को जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया और राष्टï्रीय ध्वजारोहण करने के बाद मार्च पास्ट की ली। इससे पहले उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने शहीदी स्मारक पर जाकर देशी के वीर शहीदों को नमन किया।

उपायुक्त ने इस अवसर पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को देखा और संबंधित अधिकारियों व स्कूल इंचार्ज को निर्देश दिए कि 26 जनवरी को सभी तैयारियां व जरूरी प्रबंध समयबद्ध तैयार होने चाहिए। आज के कार्यक्रम में जो कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट की टुकड़ियों की तैयारी बेहतर रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर साफ-सफाई, पानी व बिजली सहित सभी जरूरी प्रबंध समयबद्ध किए जाएं। सभी विभाग व अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को गंभीरता से लें।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्यातिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसी प्रकार उपमंडल फिरोजपुर झिरका में उपमंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में होडल के विधायक जगदीश नायर, उपमंडल पुन्हाना में जिला परिषद नूंह के चेयरमैन जान मोहम्मद तथा उपमंडल तावड़ू में जिला परिषद महेंद्रगढ़ के चेयरमैन डा. राकेश कुमार मुख्यातिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि 26 जनवरी को प्रात: 9.55 पर मुख्य अतिथि समारोह स्थल पर पहुंचेंगे व प्रात: 9.58 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरि. मा. विद्यालय उजीना, कंट्री ग्रामर स्कूल नूंह, बहुतकनीकी संस्थान मालब, राजकीय एसएसएस नूंह, राजकीय मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नूंह, डीएवी पब्लिक स्कूल नूंह, मदर्स प्राइड स्कूल नूंह के विद्यार्थी देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे तथा विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों से संबंधित आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। परेड में हरियाणा महिला पुलिस बल, हरियाणा पुलिस बल, गृहरक्षी बल, व विभिन्न स्कूलों की एनसीसी, प्रजातंत्र के प्रहरी व बैंड की टुकड़ियां भाग लेंगी।

इस अवसर पर एसडीएम नंूह अश्वनी कुमार, नगराधीश गजेंंद्र ङ्क्षसह, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़, एफएलएन संयोजक कुसुम मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website