तावडू क्षेत्र में बदलते मौसम व ठंड की चपेट में आने लगे बच्चे व बुजुर्ग, रात के समय में करना पड़ रहा है हीटर का प्रयोग।
नसीम खान
तावडू,
जनवरी माह बीतता जा रहा है व इसके साथ ही सुबह के समय घने कोहरे और ज्यादा सर्दी की दस्तक से बच्चे व बुजुर्ग ठंड की चपेट में आने शुरू हो गए हैं। हालांकि दिन के मौसम में बदलाव व तापमान में उतार चढ़ाव स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत उत्पन्न कर रहा है। जैसे-जैसे सर्दी का आगमन हो रहा है वैसे-वैसे बच्चों में जहां निमोनिया की शिकायत के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं बड़े व बुजुर्ग जुकाम, खांसी और बुखार की जकड़न में आ रहे हैं।
शहर के सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। चिकित्सकों के ऑफ सीजन माने जाने वाले जनवरी माह में ज्यादा ठंड की चपेट में आए मरीजों की ओपीडी बढ़ी है। पिछले एक माह से सुबह व शाम के समय मौसम में बदलाव आ रहा है। सुबह व शाम के समय ज्यादा ही ठंड महसूस की जा रही है। चलते कुछ लोग अपने घरों में रात के समय में हीटर को चलकर सो जाते हैं ताकि पूरे कमरे में गर्माहट बनी रहे।
…………………………………………………………………
ऐसे करें बचाव
1. बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े
पहनाएं।
2. बच्चों को नंगे पैर न घूमने दे।
3. जुकाम होने पर रूमाल का प्रयोग करे।
4. खांसी करते समय मुंह के आगे कपड़ा या मास्क का प्रयोग करे।
5. बुजूर्गो को सुबह-शाम 3/4 कपड़े पहनने चाहिए।
6. पंखे-कूलर का प्रयोग न करे। 7. बीमार पड़ने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
…………………………………………………………………
सुबह व शाम के समय तापमान में गिरावट के साथ ज्यादा ही ठंड पडने लगी है। फिलहाल शुरू हुई ठंड ने बच्चों व बड़ों के साथ बुजुर्गों को भी लपेटे में लेना शुरू कर दिया है। शहर के अरावली हॉस्पिटल के चिकित्सक, मुन्नवर रजा के अनुसार मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। इस बदलाव के चलते बच्चे व बुजुर्ग बीमार होने लगे हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में बुखार, निमोनिया की शिकायत
ज्यादा आ रही है।
No Comment.