प्रदेश में एक लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी – केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर
• आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया है- केंद्रीय मंत्री
• केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नूंह गणतंत्र दिवस समारोह में फहराया
ध्वज
यूनुस अलवी,
नूंह,
केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शुक्रवार को नूंह के यासीन मेव डिग्री कॉलेज में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने नूंह स्थित शाहीदी पार्क में शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को नमन किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने वाईएमडी कालेज के प्रांगण में आयोजित समारोह में जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस व प्रेरणा देता है। हम आज उन सभी महापुरुषों को याद करते हैं, जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलवाने व भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल व लाल बहादुर शास्त्री, पं दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजाद भारत दिया। देश में गणतंत्र से सामाजिक समरसता व जनप्रतिनिधित्व का अधिकार मिला। आज भारत देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चंहुमुखी प्रगति कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा, अभूतपूर्व धैर्य, त्याग व तपस्या के बाद प्रभु श्रीराम का मंदिर अयोध्या में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के फलस्वरूप 22 जनवरी, 2024 का सूरज देश में एक अद्भुत आभा लेकर आया और देशवासियों को धरोहर के रूप में श्रीराम का मंदिर मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया। सरकार ने युद्ध के दौरान व आई.ई.डी. बलास्ट में शहीद होने पर सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। अब तक शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी प्रदान की गई। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 36 हजार से अधिक मकान बनाए गए हैं, जबकि 16 हजार मकान बनाए जा रहे हैं। वर्ष 2024 को संकल्प से परिणाम वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज जनता और सरकार का सीधा संपर्क है। पारदर्शी तरीके से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कंप्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। परिवार पहचान पत्र से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है। कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा गया है। फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी-मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की है। पशुपालन ग्रामीणों की आय का एक प्रमुख साधन है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए इज आफ डूइंग बिजनेस का इको-सिस्टम तैयार किया है। आज हरियाणा में निवेशकों को सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं और उन्हें सभी स्वीकृतियां निर्धारित अवधि में देना सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश में एक लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया है।
उन्होंने कहा कि मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज बिना मांग के खोले गए हैं। इनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं। गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद और पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 9 वर्षों में प्रदेश में 33 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का सुधार व लगभग 7000 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया गया है। आज प्रदेश का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है। इसी प्रकार 72 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर तथा 506 किलोमीटर लंबा वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर हरियाणा से होकर गुजरेगा। केएमपी के साथ-साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है और दिल्ली के सरायं काले खां से करनाल तक आरआरटीएस रेल लाइन भी स्थापित की जा रही है।
इस समारोह में उन्होंने उत्कृष्टï कार्य करने वाले समाजसेवियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा और पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन, एएसपी कुलदीप सिंह, एसीयूटी राहुल, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, नगराधीश गजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा, सीएमजीजीए वैभव, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, जेजीपी के जिला अध्यक्ष जान मोहम्मद, भाजपा नेता भानीराम मंगला, सुरेंद्र प्रताप आर्य, योगेश तंवर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्म
चारी उपस्थित थे।
No Comment.