तावडू हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 75वें गणतंत्र दिवस पर फारूक अखाड़ा की ओर से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन।
नसीम खान
तावडू,
तावडू में स्थित हुड्डा सेक्टर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फारुख खड़ा तावडू की ओर से कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कबड्डी खिलाड़ियों के बीच खेल इतना रोमांचक रहा की लोग दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात तक इसका आनंद लेते रहे। खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे चौधरी जावेद अहमद ने छोटे पहलवानों के हाथ मिलवा कर खेल की शुरुआत की। इस खेल प्रतियोगिता में दूर दराज से आए हुए भारी भरकम पहलवानों ने शिरकत की ओर भाग लिया इस दौरान इस खेल प्रतियोगिता में आखिरी कुश्ती में दो पहलवानों के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा दोनों पहलवानों को 8 मिनट दी गई थी और यह कुश्ती 71000 रूपये की आखिरी कुश्ती थी। जिसमें दोनों ही पहलवानों के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा। लेकिन समय के अनुसार दोनों पहलवान बराबर रहे। इस मौके पर फारूक अखाड़ा की ओर से फारुख पहलवान,निजाम पहलवान, सत्यदेव सरपंच ग्राम कासन, चेयरमैन आशीष गर्ग, नेशनल कबड्डी खिलाड़ी हेमंत पहलवान नूह, रति सरपंच, जिला पार्षद हैदर अली, जिला उप प्रमुख शब्बीर अहमद, तौफीक पहलवान,सदिक पहलवान, विजयपाल पार्षद, इलियास पहलवान सब्रस, मुबीन, इकराम,आदि हजारों की संख्या में दर्शक गण मौजूद
रहे।
No Comment.