194 बटालियन, द्रुत कार्य बल द्वारा कैम्प परिसर बवाना मे 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
नसीम खान
तावडू,
तावडू, बता दे की 194 बटालियन, द्रुत कार्य बल द्वारा कैम्प परिसर बवाना मे 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह, कमाण्डेंट ने विशेष गार्ड से सलामी ली। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए बताया कि आज यानि कि 26 जनवरी 2024 को हम सभी एक विशेष दिन की याद में यहां इकठा हुए हैं, जिसने हमें एक मजबूत राष्ट्र के रुप में आगे बढने का अवसर दिया और यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम एक साथ है और एक ही भारतीय परिवार के सदस्य हैं साथ ही हम एक नए राष्ट्र के निर्माण के लिए एक साथ आगे बढ रहे है। इस दिन, साल 1950 में भारतीय संविधान लागू किया गया था और भारत गणराज्य की स्थापना हुई थी। यह दिन उन महापुरुषो . की याद में मनाया जाता है जिन्होने देश को स्वतंत्रता दिलवाने के बाद भी एक सशक्त और समृद्ध गणराज्य बनाने की राह में काम किया। महोदय ने बताया कि आज का दिन उन लोगों को याद करने का भी दिन है जिन्होनें अपने देश की सेवा में अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अवसर पर महोदय ने वाहिनी के सभी जवानों व उनके परिवारजनों को 75 वा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी
व वाहिनी के जवानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया और सभी को मिठाई वितरण किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के एम० आर० अंसारी, उप कमाण्डेंट, निखिलेश, उप०कमाण्डेंट, बद्रीलाल जाट उप कमांडेंट, दमयंती झाझरिया, सहा०कमाण्डेंट, राजीव कुमार सिंह, सहा०कमाण्डेंट, सरस्वती नंदन, सहा० कमाण्डेंट, भूपेन्द्र सिंह, सहा० कमाण्डेंट मंत्रालय, अधिनस्थ अधिकारीगण व सभी जवान उपस्थित र
हें।
No Comment.