Khabarhaq

अरावली पब्लिक स्कूल में 75 वाँ गणतंत्र दिवस चौ:आफताब की मौजूदगी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Advertisement

 

अरावली पब्लिक स्कूल में 75 वाँ गणतंत्र दिवस चौ:आफताब की मौजूदगी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

अरावली पब्लिक स्कूल जैसी विविधता और गंगा जमनी तहजीब का देश का प्रतीक है।चौ:आफताब 

 

यूनुस अलवी 

नूंह मेवात 

 

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अरावली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया I इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा के सैकड़ों छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक चौधरी आफताब अहमद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उप निदेशक वी के मैडम के राष्ट्रीय ध्वज के फहराने से हुई I इसके अतिरिक्त स्कूल निदेशक मोहम्मद इसराइल, स्कूल प्रधानाचार्य जमील अहमद , एम यू खान (कार्यकारी उपाध्यक्ष , वैश्विक स्तर पर दूरभाषा संचार सेवा प्रदाता अनस खान(मोटिवेशनल स्पीकर) सहित काफी संख्या में स्कूल के अध्यापकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहे I मुख्य अतिथि चौधरी आफताब अहमद के ध्वजारोहरण के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया I 75वाँ गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक इसराइल ख़ान के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर की गई , तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चौधरी आफताब अहमद को स्कूल निदेशक मोहम्मद इसराइल द्वारा एवं बतौर विशिष्ट अथिति उप निदेशक वीके मैडम को स्कूल प्रधानाचार्य जमील अहमद ने स्वागत स्वरूप गुलदस्ते भेंट कर कियाइस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियदेते हुए स्वतंत्र सैनानियों का किरदार अदा किया। और देश को आज़ाद कराने मे सभी धर्मों के लोगों के किरदार को दर्शाया गया

इस पावन पर्व के उपलक्ष्य के दौरान ‘प्रयास – 3 स्कूल भवन’ का उद्घाटन भी विधायक चौधरी आफताब के द्वारा किया गया Iजश्न- ए – गणतंत्र दिवस महोत्सव के उपलक्ष्य में अरावली पब्लिक स्कूल में 75वाँ गणतंत्र दिवस के दौरान। सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा अरावली बैंड, लड़कियों के (क्वाइअर ग्रुप) ने ‘हम होंगे कामयाब’ गीत को गाया ,उर्दू देशभक्ति नजम ‘दुनिया में सदा मुल्क का सम्मान रहेगा’ के साथ – साथ स्कूल निदेशक द्वारा रचित तराना “ये मेरा चमन है। को मंच पर प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया,

अरावली स्कूल के प्रधानाचार्य जमील अहमद ने अपने भाषण में देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर जवानों की वीरता का गुणगान किया I

इसके अतिरिक्त उन्होंने मेवात की शिक्षा (ख़ास तौर से लड़कियों की शिक्षा ) को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि लड़कियों को भी हमें अवश्य ही अच्छी तालीम दिलवानी चाहिए I स्कूल निदेशक मोहम्मद इसराइल ने अपने भाषण में 26 जनवरी से संबन्धित विभिन्न घटनाओं का वर्णन किया इंटरनैशनल बिजनेस कम्पनी के निदेशक अनस खान ने अपने सम्बोधन में बच्चों को आगे बड़ने के लिए उत्साहित किया। और अपने शिक्षा के सफर का उल्लेख किया। मुख्य अतिथि विधायक चौधरी आफताब अहमद ने सभा में उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि मेवात क्षेत्र में ही नहीं,बल्कि समूचे प्रदेश में शायद अरावली पब्लिक स्कूल जैसी विविधता देखने को ना मिले, आज अरावली पब्लिक स्कूल में देश के प्रत्येक कोने से शिक्षक मौजूद हैं।

जिसकी वजह से आज अरावली स्कूल ने विगत वर्षों से अनवरत जिला टॉपर दिए हैं प्रोग्राम के आखिर में विभिन्न क्षेत्रों में समाजिक स्तर पर नाम कमाने वाले लोगों को बुकै देकर सम्मानित किया गया विशेष तौर पर स्थानिय स्तर पर पत्रकारिता के माध्यम से समस्याओं को सामने लाने वाले साबिर कासमी पिटीसी न्यूज़ से जुबैर डेमरोत मास्टर शफी मास्टर नाजिम आजाद। मौहम्मदी बैगम।शमीम साकरस साकरस

इस के अलावा प्रोग्राम में गणमान्य लोगों ने शिरकत की पुर्व सरपंच फजरुद्दीन बैसर।दलशैर पहाट। इंजिनियर शाहूद। अब्दुस समद मुजतबा मन्नान।जुबैर फौजी खैडी। प्रोफेसर अल्ताफ मेवली। सिद्दीक सनाबिली। जूबैर फतेह अलीग। जुबै

र अलवरी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website