उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने गांव शिकरावा में किया ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
• टूर्नामेंट में 8 टीमें ले रही हैं भाग
तसलीम अलवी
पुन्हाना,
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने पुन्हाना उपमंडल के गांव शिकरावा में आयोजित फुटबॉल ओपन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के आयोजन पर खासतौर से हरियाणा पंचायत विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ऋषि दांगी भी मोजूद रहे और उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट में शिकरावा गांव सहित आसपास के गांवों की 8 टीमें अलग-अलग आयु वर्ग में भाग ले रही हैं।
पत्रकारों से बातचीत में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि इस जिले के अधिक से अधिक युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ा जाए, इसको लेकर हरसंभव प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत शिकरावा में ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है। जब मेवात के युवा खेलो से जुड़ेंगे तो नशा जैसी बुराइयों से भी दूर रह सकेंगे। उन्होंने बताया की जिले में हर किस्म के खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल स्टेडियमों के रख रखाव और अन्य जरूरतों के लिए करीब एक करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। पिनगवां का खेल स्टेडियम बेहतरीन बन गया है वहां पर हर रोज खिलाड़ी आ रहे हैं।
इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया द्वारा की गई।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेल गतिविधियों से ज्यादा से ज्यादा जोड़ना है। गांव शिकरावा में काफी शिक्षित लोग हैं, लेकिन कुछ लोग यहां अभी भी गलत कामों में संलिप्त हैं। ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार भी होना चाहिए।
इसके साथ गांव सिकरावा में एसपी वह उपायुक्त महोदय के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन भी किया गया जो सीए अकरम खान के द्वारा ऑर्गेनाइज कराया
जा रहा है
No Comment.