Khabarhaq

बहुचर्चित आसिफ मर्डर केस के 5 आरोपियों की ज़मानत पर हाई कोर्ट ने सुनने से किया इंकार

Advertisement

बहुचर्चित आसिफ मर्डर केस के 5 आरोपियों की ज़मानत पर हाई कोर्ट ने सुनने से किया इंकार

 

फोटो फाइल मृतक आसिफ खान

 

 

यूनुस अलवी

नूंह, 

नूंह जिला के गांव खेड़ा खलीलपुर के बहुचर्चित आसिफ मर्डर मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने आज 5 आरोपियों की ज़मानत अर्जी पर सुनवाई करने से साफ इंकार कर दिया है। मंगलवार को अदालत को पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया कि इस केस में अब कुछ ही चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज होना शेष है जिसके लिए ज़िला सेशन कोर्ट में अगली तिथि 15 फरवरी 2024 निश्चित हुई है। इसलिए हाई कोर्ट ने आज सुनवाई स्थगित कर दी। हाई कोर्ट में पीड़ित परिवार की ओर से अधिवक्ता सरफ़राज़ हुसैन उपस्थित हुए थे।

गौरतलब है कि आसिफ हत्या कांड में रोज़का थाना पुलिस ने आरोपी पटवारी, अंडवानी, भीम, रिषि, सोनु, कोंटा, अनुप पुत्र महेन्द्र 8. बल्ला, नथ्थू, महेन्द्र, कुलदीप निवासी खेडा खलीलपुर व राजू खेडली दोसा, काला पुत्र राजन उदाका, संदीप उदाका व अन्य 15-20 आदामी निवासी लाखुबास व नन्गली सोहना के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

मिर्तक आसिफ के पिता जाकिर पुत्र चाव सिंह निवासी ग्राम खेडा खलीलपुर तह० व जिला नूंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि 16 मई 2021 को शाम के समय मेरा बेटा आसिफ व मेरा भतीजा राशिद पुत्र मौ० हनीफ दवाई लेने के लिऐ सोहना मेडिकल स्टोर पर गऐ थे। जब वे दवाई लेकर आ रहे थे तो वासिफ पुत्र मौ० नबी मिल गया जिसको भी उन्होने अपनी गाड़ी में बिठा लिया । जब मेरा बेटा आटा गांव फलाई फैक्टरी के पास पहुंचे तो दो दर्जन से अधिक आरोपी अपनी तीन चार कार व मोटरसाईकिल पर आऐ तथा आते ही कार मे टक्कर मारी और कार को घेर लिया तथा आरोपियों ने मेरे बेटे को बुरी तरह मारा पीटा व उसको अपनी कार मे जबरदस्ती अपहरण करके ले गए। आरोपियों ने राशिद व वासिफ को भी चोटे मारी, आरोपी हथियारो से लेश थे जिन पर बन्दूक, कट्टा व फरसा लाठी थी। आरोपियों ने आसिफ के मौके पर ही हाथ पैर तोङ दिये थे और अपहरण करके ले गये थे । जब हमने तलाश किया तो मेरे बेटे आसिफ की शव बन्द कलौनी नंगली सोहना मि

ली।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website