चोरी की बाइक सहित 20 किलोग्राम गोमांस बरामद, दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
कृष्ण आर्य,
पुनहाना,
गुप्त सूचना के आधार पर पिनगवां पुलिस ने शाह चौखा गांव से 20 किलोग्राम गोमांस सहित चोरी की बाइक बरामद की है। हालांकि इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पिनगवां पुलिस ने दो नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी जगराम ने बताया कि पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान शाह चौखा के पुल पर मौजूद थी की तभी मुखबिर से सूचना मिली की सोहिल पुत्र रफीक व साबिर पुत्र मुबीन निवासियान खोरी शाहचोखा गोकशी का धंधा करते है और गोमांस को गांवों में जाकर बेचते है। आरोपी गौकशी कर गोमांस को अपनी बाइक पर प्लास्टिक पॉलीथिन में भरकर बेचने के लिए शाहचोखा से फलेंडी की तरफ जाऐगें। सूचना पर पुलिस टीम ने फलेंडी के रास्ते पर नाकाबंदी की तो कुछ देर बाद दो युवक बाइक से आते हुए दिखाई दिए । पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार बाइक को वापिस मोडकर भागने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने दोनों युवको को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों युवक बाइक को छोडकर खेतो मे खडी सरसों की फसल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुए। पुलिस ने बाइक पर रखी पॉलीथिन की जांच की तो उसमें अलग अलग पॉलीथिन में करीब 20 किलोग्राम गोमांस बरामद हुआ। बाइक के इंजन नंबर व चेचिस नंबर से पता करने पर बाइक को बल्लभगढ़ फरीदाबाद से चोरी होना पाया जिसका मुकदमा सदर बल्लभगढ़ थाना में दर्ज है। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No Comment.