पहली फरवरी को शेरपुर धाम के लिए जाएगी हजारो भक्तों की पदयात्रा।
कृष्ण आर्य,
पुनहाना।
हर वर्ष की भांति आगामी पहली फरवरी को पुन्हाना से महान संत बाबा लाल दास के शेरपुर धाम के लिए पदयात्रा जाएगी। यात्रा में पुन्हाना पिनगवां सहित आस पास के गांवों से हजारों भक्त भाग लेगें। उक्त जानकारी समिति के प्रधान अशोक कुमार गोयल ने दी।
उन्होंने बताया कि मेवात के महान संत बाबा लाल दास का शेरपुर स्थित ऐतिहासिक मंदिर उत्तर भारत में सांप्रदायिक सद्भाव का सबसे बड़ा धार्मिक स्थान है। लोक मान्यता है कि संत लाल दास के आशीर्वाद से 365 साल से भी पुराने मंदिर की सीमा में कदम रखने से बडे से बडे कष्ट दूर हो जाते हैं। लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं। बाबा लाल दास की कृपा और भक्ति के लगाव के चलते पुन्हाना लाल दास मंदिर समिति के सौजन्य में हर वर्ष शेरपुर धाम तक हजारों भक्तों की पदयात्रा जाती है और इस वर्ष भी आगामी एक फरवरी वीरवार को पुन्हाना से बाबा के शेरपुर धाम तक पैदल यात्रा पूर्ण हर्षोल्लास के साथ तडके पांच बजे रवाना होगी। प्रधान अशोक गोयल ने बताया कि यात्रा धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बाबा लाल दास मंदिर पुन्हाना के प्रांगण से बाबा लाल की भव्य आरती करने के पश्चात रवाना होगी। जिसमे हजारो भक्तों की भागीदारी होगी । यात्रा के दौरान जगह – जगह जलपान एवं भोजन निशुल्क रूप से यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा यात्रा में आने जाने की सभी व्यवस्था समिति द्वारा होगी
।
No Comment.