स्कॉर्पियो कार व पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को निकाला घर से बाहर।
कृष्ण आर्य,
पुनहाना,
स्कॉर्पियो कार व पांच लाख रुपये की मांग को लेकर एक विवाहिता को मारपीट कर उसे घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पीड़िता के साथ अप्राकृतिक रुप से जबरदस्ती भी की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुन्हाना पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि पीडिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज अनुसार 27 अप्रैल 2022 को राजेन्द्र निवासी बाडौली जिला पलवल के साथ संपन्न हुई। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज में एक वैगनआर कार सहित अन्य काफी सामान दिया। शादी के बाद से ही उनके ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख नगदी व एक स्कार्पियो कार की मांग करने लगे। पीडिता का आरोप है कि इस बारे में कई बार पंचायत हुई जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से समझौता हुआ लेकिन इसके बाद भी आरोपी अपनी मांग को लेकर अडे रहे। शिकायत के आधार पर पुन्हाना पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है
।
No Comment.