अवैध खनन रोकने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने किया झगड़ा।
पुलिस के कब्जे से जेसीबी मशीन छुडाई
गांव के सरपंच सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।
कृष्ण आर्य,
पुन्हाना,
अवैध खनन की शिकायत पर लुहिंगा कलां गांव में छापेमारी के दौरान हरियाणा प्रवर्तन ब्यूरो नूंह चौकी की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने टीम के साथ झगड़ा करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके से कब्जे में ली गई जेसीबी मशीन को छुड़वा कर भगा दिया। पुन्हाना पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच सलीम सहित जेसीबी के मालिक अकबर व 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
सोमवार को हरियाणा प्रवर्तन ब्यूरो नूंह चौकी में नियुक्त पीएसआई कर्ण सिंह ने अपनी टीम के साथ लुहिंगा कलां गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके पर एक ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन को अवैध खनन करते हुए पाया गया। टीम ने ट्रैक्टर व जेसीबी को कब्जे में ले लिया। आरोप है कि पुलिस टीम द्वारा जेसीबी मशीन लाते समय लुहिंगा कलां के हाल सरपंच सलिम के सह पर जेसीबी मालिक अकबर पुत्र दीनू निवासी लुहिंगा कलां सहित 10-15 लोगों ने हंगामा व झगडा करते हुए पुलिस टीम से जेसीबी को छुडवाकर मौके से भगा दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पुलिस टीम को गांव मे आने पर जान से मारने की धमकी तक भी दी। पुन्हाना पुलिस पुलिस ने शिकायत पर दो नामजद सहित 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
——————–
” शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियो के ठिकानो पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
अरविंद कुमार ,पुन्हाना थाना प्रभारी
No Comment.