Khabarhaq

देश गांधी विचारधारा से चलेगा, गोडसे की जहरीली विचारधारा से नहीं – महताब अहमद 

Advertisement

 

देश गांधी विचारधारा से चलेगा, गोडसे की जहरीली विचारधारा से नहीं – महताब अहमद 

 

फोटो –राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76 वीं पुण्यतिथि पर खिराज ए अकीदत पेश करते कांग्रेसी नेता

 

 

 

यूनुस अलवी

नूंह, 

मंगलवार को जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76 वीं पुण्यतिथि पर खिराज ए अकीदत पेश की।

इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी की विचारधारा ना केवल भारत ब्लकि विश्व भी सम्मान करता है। भारत देश गांधी विचारधारा से ही चलेगा क्योंकि वो सभी को साथ लेकर चलने में यकीन रखते थे जबकि नाथूराम गोडसे की विचारधारा जहरीली है जिससे समाज को हर हाल में बचना चाहिए।

 

कॉंग्रेस नेता महताब अहमद ने कहा कि देश साल देश 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाता है।

30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी को गोली मार दी थी। गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए गोली मार दी उस समय वो 78 वर्ष के थे।

 

उन्होंने कहा कि भारत की विरासत में महात्मा गांधी की उल्लेखनीय भूमिका ने हमेशा भारतीय नागरिकों को स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया है।

महात्मा गांधी ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक उल्लेखनीय, महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व, दर्शन और अहिंसक प्रतिरोध के तरीकों का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर गहरा प्रभाव पड़ा।

 

महताब अहमद ने कहा कि शहीद दिवस भारत की स्वतंत्रता के लिए महात्मा गांधी के अथक प्रयासों और अंतिम बलिदान की याद और खिराज ए अकीदत के दिन के रूप में अत्यधिक महत्व रखता है। यह दिन अहिंसा, सत्य और न्याय के उन मूल्यों को भी दर्शाता है जिनका गांधी ने जीवन भर पालन किया। 30 जनवरी की तारीख को उन शहीदों के सम्मान के रूप में भी मनाया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।

 

कॉंग्रेस नेता महताब अहमद ने कहा कि

भारत की नियति को आकार देने में गांधी की भूमिका और विश्व मंच पर उनका प्रभाव उन्हें इतिहास में एक अविस्मरणीय व्यक्ति बनाता है, जो न्याय और स्वतंत्रता की खोज में नैतिक साहस और अहिंसक प्रतिरोध की शक्ति का प्रतीक है।

 

इस दौरान काँग्रेस इकाइयों के स्थानीय पदाधिकारियों सहित शरीफ अड़बर, हाजी नईम, आसू पार्षद, सोराब सरपंच मालब,

आमिल चैयरमेन सालाहेड़ी, परवीन चैयरमेन, साजिद सरपंच सलम्बा, नजाकत सरपंच रेहना, तारीफ सरपंच बड़वा, सुक्खी चैयरमेन आल्दुका, चौ० सपात मेवली, वहीद सलम्बा, लियाकत सालाहेड़ी, साबिर सरपंच मालब, इल्यास लीडर सालाहेड़ी, जक्की सलम्बा, उस्मान सरपंच खानपुर, फारुख बड़ेलाकि, अय्यूब आकेड़ा, समसू ठेकेदार रेहना, अशरफ सरपंच घासेड़ा, जुबैर घासेड़ा, तैय्यब सरपंच मेवली, रहमान कौराली, शहीद वकील आकेड़ा, मकसूद शिकरावा, तैय्यब सरपंच खेड़ला, मुबीन तेड, फराहीम दिहाना, असगर नगीना, शहजाद रेवासन, लहरू सरपंच धुलावट, सद्दीक सरपंच चीला, रमजान सरपंच सबरस, हाजी गुड्डू फ़िरोजरपुर नमक, यूसुफ फरदरी, शाहिद पतरिया, आफाक एनएसयूआई, शमीम रहनिया, नसीम चंदैनी, अल्ताफ धांधूका, आजाद नलहड़, भूरी नूंह सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website