दुकान से लाखों रूपए का सामान चोरी, पीडित ने पुलिस को दी शिकायत।
नसीम खान
तावडू,
शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक दुकान से अज्ञात चोर जाल काट कर लाखों रूपए का सामान चोरी करके ले गया। पीडित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन 2 दिन बीत जाने पर भी पुलिस ने इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की।
शहर के वार्ड नंबर 7 निवासी लीलाधर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने तावडू-रेवाडी रोड़ पर पुराने बस स्टेंड पर लीलाधर एण्ड सन्स के नाम से चप्पल जूते की दुकान खोली हुई है। गत 28 जनवरी को प्रात: 10 बजे के लगभग जब दुकान पर पंहुचा तो देखा कि दुकान में चोरी हुई है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने गत 27 जनवरी की रात उसकी दुकान की दूसरी मंजिल की छत का लोहे का जाल तोडक़र अन्दर घुसा और दुकान से 1 एलसीडी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, लगभग 6 हजार रूपये नकदी, लगभग 70-75 जोड़ी ब्रांडिड जूते, कास्मेटिक सामान व अन्य सामान चोरी करके ले गया। उसका लगभग ढाई लाख रूपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने 2 दिन बीत जाने पर भी इस संदर्भ में मामला दर्ज नहीं किया है।
No Comment.