Khabarhaq

रोजगार विभाग 29 जनवरी से 02 फरवरी तक व्यवसायिक सप्ताह मनाया मनाएगा

Advertisement

 

रोजगार विभाग 29 जनवरी से 02 फरवरी तक व्यवसायिक सप्ताह मनाया मनाएगा

 

यूनुस अलवी 

नूंह, 

रोजगार विभाग द्वारा 29 जनवरी से 02 फरवरी तक व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिले के 10 विद्यालयों में छात्रों को विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार के अवसरों व व्यावसायिक कोर्सो के सन्दर्भ में जानकारी दी जाएगी। इसका शुभारम्भ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर झिरका से किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी एस. एस. रावत ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करते हुए सतत प्रयास आवश्यक है। जो व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लग्न व मेहननत से जुटे रहते है। उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। अत: सभी छात्रों को पूरी लग्न व मेहनत से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयास करने चाहिए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फिरोजपुर झिरका से रविन्द्र जीआई द्वारा भी छात्रों को आई.टी.आई. में उपलब्ध कोसों बारे में जानकारी दी गई तथा स्वरोजगार के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया। इस सात्र में स्वरोजगार हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओ बारे भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मालब व आकेड़ा के सत्र आयोजित किए गए। इनमें ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर द्वारा भी संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कोर्सो बारे जानकारी दी गई।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website