तावडू में ड्राईवरों से लूटपाट करने वाले 1 व्यक्ति को किया काबू, 3 भागने में कामयाब, 4 पर मामला दर्ज।
नसीम खान
तावडू,
उपमंडल के गांव पढैनी केएमपी पुल के समीप 4 व्यक्तियों द्वारा 2 ड्राईवरों के चालकों को लूट रहे दूसरे चालक ने बचा लिया। जबकि उनमें से एक व्यक्ति को चालक ने काबू कर लिया व 3 व्यक्ति भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने एक चालक की शिकायत पर नामजद 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
हथीन के गांव सांपनकी निवासी नियाज मौहम्मद ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे के लगभग वह केएमपी हाईवे घुलावट के आगे पढैनी पुल के नजदीक पंहुचा तो देखा कि 4 व्यक्ति मिलकर 2 लोगों के साथ मारपीट व लूटपाट कर रहे थे। उसने अपनी गाडी रोकी और मौके पर आया। उसे आता देखकर 3 व्यक्ति भाग गए और एक को उसने पकड़ लिया। जिसने अपनी आंटी से देसी कट्टा निकालकर बट उसके सिर में मारकर चोट मार दी व जान से मारने की धमकी दी। जिन 2 लोगों के साथ उक्त मारपीट कर रहे थे उन्होंने अपने नाम विकास कुमार निवासी गांव चेरो थाना सरमेरा जिला नालन्दा बिहार व दीपक निवासी गांव राजूबीघा थाना थरथरी जिला नालन्दा बिहार बताया। जो ड्राईवर है और अपनी अपनी गाडियों को लेकर मानेसर जा रहे थे। दीपक ड्राईवर ने बताया कि उक्त लोगों ने उनकी गाडी रूकवाकर उनके साथ लात घूसों से मारपीट की और 5 हजार रूपये छीनकर ले गए। पकड़े गए दोषी ने अपना नाम मुसतका निवासी घुलावट बताया व भागे हुए दोषियानों के नाम मुसर्रफ, हाकम, सुक्का निवासीयान घुलावट बताया। पुलिस ने नियाज मौहम्मद की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
No Comment.