Khabarhaq

तावडू में ड्राईवरों से लूटपाट करने वाले 1 व्यक्ति को किया काबू, 3 भागने में कामयाब, 4 पर मामला दर्ज। 

Advertisement

तावडू में ड्राईवरों से लूटपाट करने वाले 1 व्यक्ति को किया काबू, 3 भागने में कामयाब, 4 पर मामला दर्ज। 

 

नसीम खान

तावडू,

उपमंडल के गांव पढैनी केएमपी पुल के समीप 4 व्यक्तियों द्वारा 2 ड्राईवरों के चालकों को लूट रहे दूसरे चालक ने बचा लिया। जबकि उनमें से एक व्यक्ति को चालक ने काबू कर लिया व 3 व्यक्ति भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने एक चालक की शिकायत पर नामजद 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हथीन के गांव सांपनकी निवासी नियाज मौहम्मद ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे के लगभग वह केएमपी हाईवे घुलावट के आगे पढैनी पुल के नजदीक पंहुचा तो देखा कि 4 व्यक्ति मिलकर 2 लोगों के साथ मारपीट व लूटपाट कर रहे थे। उसने अपनी गाडी रोकी और मौके पर आया। उसे आता देखकर 3 व्यक्ति भाग गए और एक को उसने पकड़ लिया। जिसने अपनी आंटी से देसी कट्टा निकालकर बट उसके सिर में मारकर चोट मार दी व जान से मारने की धमकी दी। जिन 2 लोगों के साथ उक्त मारपीट कर रहे थे उन्होंने अपने नाम विकास कुमार निवासी गांव चेरो थाना सरमेरा जिला नालन्दा बिहार व दीपक निवासी गांव राजूबीघा थाना थरथरी जिला नालन्दा बिहार बताया। जो ड्राईवर है और अपनी अपनी गाडियों को लेकर मानेसर जा रहे थे। दीपक ड्राईवर ने बताया कि उक्त लोगों ने उनकी गाडी रूकवाकर उनके साथ लात घूसों से मारपीट की और 5 हजार रूपये छीनकर ले गए। पकड़े गए दोषी ने अपना नाम मुसतका निवासी घुलावट बताया व भागे हुए दोषियानों के नाम मुसर्रफ, हाकम, सुक्का निवासीयान घुलावट बताया। पुलिस ने नियाज मौहम्मद की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website