तावडू में महिला ने 4 लोगों पर लगाए विभिन्न आरोप, मामला दर्ज।
नसीम खान,
तावडू,
उपमंडल के गांव हसनपुर निवासी एक महिला ने अपने ही गांव के 4 लोगों पर घर में घुस कर उसके पति को मारपीट कर चोटिल करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडित महिला की शिकायत पर नामजद 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
गांव हसनपुर निवासी लाजवन्ती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह गत 27 जनवरी को प्रात: 10 बजे अपने घर पर थी। जहंा पर घर में मिस्त्री चिनाई का कार्य कर रहे थे और उसका पति बिजेनद्र खेत से घर पर आया था कि अचानक घर पर राजेन्द्र, परसराम, संतोष व ज्योति तथा 2 अन्य नाम पता नामालूम घर पर आये और कहने लगे कि तुझे चिनाई करवाने का मजा चखाते हैं। राजेन्द्र ने अपने हाथ में ली हुई लाठी उसके पति के माथे पर मारी व परसराम ने अपने हाथ मे ली हुई लाठी पति के सिर में मारी व परसराम ने फिर अपनी आट से एक हथियार दिखाया और कहा कि जान से मार दूंगा। संतोष व ज्योति ने भी उसके पति को चोटे मारी है। जो चोटे मार कर जाते जाते कह रहे थे आज तो बच गया, आईन्दा जान से मार देंगे। पुलिस ने लाजवंती की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है
।
No Comment.