तावडू में व्यक्ति ने लगाया पुत्र की हत्या का आरोप, मामला दर्ज।
नसीन खान
तावडू,
उपमंडल के गांव खोरी कलां में एक युवक की संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में मिला। मृतक युवक के पिता ने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृत युवक के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
गांव खोरी कलां निवासी तिलक शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गांव खोरी कलां में हाजी निवासी तिलबेगमपुर थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर यूपी के कबाड़े के गोदाम पर मेहनत मजदूरी का काम करता है। गत 23 जनवरी को रात 11 बजे के लगभग उसका लडका सागर व संजू निवासी पामाखम थाना दंग जिला मोचूर नेपाल व 2 अन्य नाम पता ना मालूम जिसमें से एक को सूरत उर्फ मोटू व दूसरा लम्बू पता ना मालूम शराब पीने के लिए गोदाम से सभी गए थे। ंउसका लडक़ा शराब पीने का आदी है उसके बाद से वापिस नहीं आया। वह अपने लडक़े सागर की तलाश करते रहे। गत 25 जनवरी को सायं 3 बजे उसके दामाद सूरज ने बताया कि सागर नैनसिंह के मकान के सामने खाली पड़ी पंचायती जमीन में एक प्लाट की खुदी हुई नीव के गडड़़े में जहा पर कुड़े के ढेर में मृत पडा है। सूचना पर वह व परिवार के सदस्य मौके पर पहुचे। जहां सागर मृत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके शरीर व सिर व मुंह पर काफी चोटें लगी हुई थी, खून निकला हुआ था। जो उसके लडक़े की अज्ञात व्यक्तियों ने चोटे मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने तिलक शर्मा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
है।
No Comment.