Khabarhaq

नूंह पुलिस की अपराध जांच शाखा नूंह ने 105.550 किलोग्राम गांजा व गाड़ी कार सहित एक नशा तस्कर को किया काबू 

Advertisement

नूंह पुलिस की अपराध जांच शाखा नूंह ने 105.550 किलोग्राम गांजा व गाड़ी कार सहित एक नशा तस्कर को किया काबू 

 

यूनुस अलवी

नूंह

नूंह पुलिस की अपराध जांच शाखा नूंह ने 105.550 किलोग्राम गांजा व गाड़ी कार सहित एक नशा तस्कर को काबू किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू के दी है।

निरीक्षक अमित प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह ने जानकरी देते हुये बतालया कि दिनांक 06.02.2024 को सहायक उप-निरीक्षक भुपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गश्त के दौरान जलालपुर से बसई खानजादा रोड़ पर मौजूद थी । उसी समय सूचना प्राप्त हुई की निसार अहमद पुत्र सफी मौहम्मद निवासी मौहलाका व उसका भाई अनिस अपनी गाड़ी आई-10 ग्रांड़ में नशीला पदार्थ गांजा भरकर लाएगें । जिस सुचना पर नाकाबंदी करके पुलिस टीम ने 1 शख्स को नशीला पदार्थ गांजा व गाड़ी आई-10 ग्रांड़ कार सहित काबू किया तथा एक सख्स खेतों में खड़ी फसल व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब हुआ । काबू किए शख्स ने पुछताछ पर अपना नाम निसार अहमद पुत्र सफी मौहम्मद निवासी मौहलाका थाना नगीना जिला नूँह बतलाया । नियमानुसार आरोपी की तलाशी ली गई तो आई-10 ग्रांड़ कार में तीन कट्टा प्लास्टिक में 105.550 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ । अपराध शाखा नूंह पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना नगीना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिये पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की है । मुकदमा में संलिप्त अन्य आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा । आरोपी निसार अहमद को आज नियमानुसार पेश अदालत किया जायेगा ।

 

 

इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में सहायक उप-निरीक्षक जगराम थाना पिनगवां के नेतृत्व में गठित टीम ने कन्या विद्यालय पिनगवां के नजदीक ताश के पतों द्वारा जुआ खेलने के जुर्म में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं । आरोपियों की पहचान शौकिन पुत्र याजुब, कमल पुत्र राजकुमार, लियाकत पुत्र दीन मौहम्मद निवासीयान पिनगवां, तैय्यब पुत्र छज्जु व जुबैर पुत्र ईसब निवासीयान कपूरबास पिनगवां के रुप मे हुई । आरोपियों के कब्जे से 10620 रुपये व अन्य सामान बरामद हुआ । पिनगवां थाना पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पिनगवां में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही

हैं ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website