• स्पोर्टस कोटे से भर्ती SPO को सप्ताह में दो दिन आराम दिया जाएगा -एसपी
• सरपंचों व सेवानिवृत अधिकारियों की एसपी नूंह ने ली बैठक ।
• मेवात के खेल परिसरों की नूंह पुलिस कप्तान ने शुरू की कायाकल्प
• खेल परिसरों में खेल का सामान उपलब्ध करा जायेगा -एसपी नूंह
यूनुस अलवी
नूंह,
पुलिस अधीक्षक नूंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में वेद प्रकाश जिला खेल अधिकारी, सरपंचों व जिले के सेवानिवृत अधिकारियों – कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नूंह श्री नरेंद्र बिजारणिया ने खेल अधिकारी, सरपंचों व सेवानिवृत अधिकारियों – कर्मचारियों को बताया कि हरियाणा सरकार की पहल पर खेल विभाग द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल किट दी जा रही हैं। उसके लिए डीएसओ नूंह से एक फॉर्म लेकर इस महीने के अंत तक आवेदन करना पड़ेगा और तत्पश्चात खेल विभाग उन राजीव गांधी खेल परिसरों में खेल का सामान उपलब्ध कराएगा, जहां पर खेल गतिविधियां जारी हैं।
आपको बता दें कि जिले में जिन खेल स्टेडियमों को पिछले करीब एक दशक से भी अधिक समय से खेल विभाग चला नहीं पा रहा था उनको अब नूंह पुलिस ने दौड़ा दिया है। अब उन खेल स्टेडियमों में सैकड़ों की तादाद में खिलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आते हैं ।
पुलिस कप्तान ने राजीव गांधी खेल परिसर पिनगवां में बेहतर खेल गतिविधि होने के चलते बैठक में जमकर प्रशंसा की और कहा कि खेल के मैदानों में जो भी कमियां हैं उन्हें संबंधित एसडीएम व डीसी साहब के माध्यम से पूरा किया जाएगा व जिला नूंह में चल रही एसपीओ की भर्ती में स्पोर्टसमैन को भर्ती में वरीयता दी जाएगी । स्पोर्टस कोटे से भर्ती SPO को सप्ताह में दो दिन आराम दिया जाएगा तथा यह भी कहा कि खेल और खिलाड़ियों के बीच में जो भी बाधा बनेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा ।
नूंह पुलिस विभाग की मेहनत अब पूरी तरह से रंग लाती हुई दिखाई दे रही है और जिले के खिलाड़ियों और खेल-प्रेमियों के लिए यह खबर बेहद राहत देने वाली है । दिन-प्रतिदिन खेल स्टेडियमों की हालत सुधर रही है और अब रही सही कसर खेल का सामान मिलने के बाद पूरी हो जाएगी। खेल का सामान मिलने के बाद स्टेडियम में खिलाड़ियों की संख्या में तेजी से इजाफा होने से इंकार नहीं किया जा सकता ।
सेवानिवृत अधिकारियों व सरपंचों ने भी पुलिस कप्तान नूंह व हरियाणा सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब अब हमारे बच्चे खेल कूदों में भाग ले रहे हैं तथा नशे व गलत संगत में पड़ने से बच रहे हैं और कहा कि वह दिन दूर नहीं जब स्टेडियम में खिलाड़ियों की भरमार होगी और नूंह जिले के खिलाड़ी भी मेडल लेकर इलाके में देश तथा प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
No Comment.