जिले में महिलाओं को समय पर न्याय दिया जाएगा : सूमन सूरा
क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध को नहीं करेंगे बर्दाश्त
जुबैर खान
मेवात :
नूंह महिला थाना की नवनियुक्त प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन सूरा ने कहा कि पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया के दिशा निर्देश में पुलिस द्वारा लगातार बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला थाना में आने वाली जिले की महिलाओं को समय पर न्याय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को बेहतर सुरक्षा देना ही उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए दिन रात पुलिस द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। दूसरी और अपराधी किस्म के लोगों की पहचान कर उनको कानून का पाठ पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें महिला थाने की कमान सौंपी है, उसी के आदेशानुसार महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर नकेल कसने का काम किया जाएगा। इलाके से अपराध को खत्म कराने के लिए आमजन को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए, क्षेत्र में आसपास जहां पर भी महिलाओं से संबंधित कोई समस्या है तो उसके बारे में उनको समय पर सूचित करें। ताकि समय रहते ऐसे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोग अपने काम के लिए सीधा थाना आएं किसी दलाल या बिचौले के चक्कर में ना उलझें। उन्होंने कहा कि वह स्वंय भी दिन व रात के समय में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दौरा करते हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह भी नूंह जिले को पूरी तरह से अपराध मुक्त बनाने में उनका सहयोग करें।
फोटो : नूंह महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन सूरा।
No Comment.