Khabarhaq

शहीद राजा हसन खाँ मेवाती- दिवस की तैयारियों को लेकर हुई नूँह में अहम बैठक

Advertisement

 

शहीद राजा हसन खाँ मेवाती- दिवस की तैयारियों को लेकर हुई नूँह में अहम बैठक

9 मार्च को मनाया जायेगा राजा हसन खान का शहीदी दिवस

मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़ व मीडिया काॅर्डिनेटर मुकेश वशिष्ट ने ली बैठक

 

बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन सहित क्षेत्र के सैंकड़ो प्रमुख, सामाजिक, बुद्धिजीवी व उलेमा हज़रात हुए शामिल

 

यूनुस अलवी

नूंह,

 

आगामी 9 मार्च को नूँह जिले में शहीद राजा हसन खाँ मेवाती-दिवस मनाया जाएगा, जिसमें हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

रविवार को लघु सचिवालय नूंह में शहीदी-दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़ व मीडिया काॅर्डिनेटर मुकेश वशिष्ट ने क्षेत्र के प्रमुख, सामाजिक, बुद्धिजीवी, उलेमा हज़रात व वकील साहिबान के साथ बैठक की। बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, पूर्व विधायक नसीम अहमद, जिला प्रमुख जान मौo, वरिष्ठ समाजसेवी व ऐमिनेंट पर्सन संजय गर्ग बिट्टू, समाजसेवी सरदार जी एस मलिक, रमजान चौधरी एडवोकेट, हबीब हवननगर, एडवोकेट गुलाम नबी, साहून अल्वी गुजर नंगला, शाहिद हुसैन अल्वी खेड़ी कलां, चेयरमैन मनीष जैन, हाफिज शाद, अख्तर हुसैन चंदेनी, जाकिर हुसैन एडवोकेट गोलपुरी, दीन मौo मामलीका, उम्मर पाड़ला, इमरान सरपंच, जिला विस्तारक बलविन्द्र सिंह जोगी, रमजान चौधरी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष केशव पंडित, रमेश मानुवास, मनीष सिघल पिनगांव, जिला पार्षद तौफीक खान, शारिक मालब आदि के अलावा सैंकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।

दोनों वरिष्ठ नेताओं ने सभी गणमान्यों के साथ 9 मार्च को मनाए जाने वाले शहीद राजा हसन खाँ मेवाती दिवस की तैयारियों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने सभी से सुझाव भी लिए।

उन्होंने कहा कि मेवातवासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि पहली बार खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल राजा हसन खाँ मेवाती की याद में मनाए जाने वाले शहादत-दिवस में गवाह बनेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस बात से पता चलता है कि वे मेवात के लोगों से कितना प्रेम करते हैं। सभी भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाएँ।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि हमारे लिए बड़े सौभाग्य कि बात है कि मेवात के इतिहास को जिंदा रखने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का हमेशा से ही मेवात क्षेत्र व यहाँ के लोगों से विशेष लगाव रहा है। आगामी 9 मार्च को नूँह जिले में मनाए जाने वाला शहादी-दिवस ऐतिहासिक होगा, जिसमें मेवात क्षेत्र के लाखों लोग इस कार्यक्रम के गवाह बनेंगे।

उन्होंने कहा कि शहीद राजा हसन खाँ मेवाती की कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी यादों को जिंदा रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने बहुत आवश्यक हैं जिससे आने वाली पीढियों को हमारे इतिहास के बार में पता चल सके।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website