किसानों से किए एमएसपी के वादे को लागू करे भाजपा सरकार -आफताब अहमद
• भाजपा सरकार एमएसपी को लागू नहीं करती है तो कांग्रेस लागू करेगी – आफताब अहमद
फोटो पत्रकारों से बातचीत करते आफताब अहमद सीएलपी उपनेता कांग्रेस
यूनुस अलवी
नूंह मेवात
एमएसपी की मांग को लेकर किसानों के दिल्ली कूच और भाजपा द्वारा मेवात की अनदेखी पर कांग्रेस विधायक दल के उप नेता नूंह से विधायक आफताब अहमद ने नूंह के सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता कर भाजपा पर जमकर हमला बोला।
आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की कोई नई मांग नहीं है, किसानों की आज केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ लोगों से बातचीत भी हो सकती है और वह कहना चाहते हैं कि किसानों की मांगों को सरकार को मांग लेना चाहिए, अगर भाजपा सरकार में किसानों की मांग पूरी नहीं हुई तो कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान इस देश की रीढ़ की हड्डी है, जो अपने खून पसीने की कमाई से देश को खाना खिलाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी किसानों का 13 महीना आंदोलन चला था और 730 सौ किसानों को इसमें शहादत देनी पड़ी थी। सरकार ने किसानों का आंदोलन खत्म करा कर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन आज फिर किसानों को उनकी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली आना पड़ रहा है और उनके रास्ते में सरकार कीलें बिछाने और दीवारें खड़ा करने का काम कर रही हैं यह ठीक नहीं है। सरकार को किसानों से वार्ता कर उनका मसला सुलझाना चाहिए।
इतना ही नहीं आफताब ने कहा कि आज मेवात में भाजपा नेताओं ने डेरा डाला हुआ है। अगर ये मेवात में विकास की बात कर विकास करते तो आज उनको मेवात में डेरा डालने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि शहीद राजा हसन खां मेवाती के नाम पर आज एक विशेष दिन का दर्जा देकर सरकारी छुट्टी करने की मुख्यमंत्री घोषणा कर रहे हैं ,लेकिन मेवात में शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा को कभी देखने नहीं आए, यह मेडिकल कॉलेज आज इलाज के नाम पर रेफर केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज में भाजपा की बैठक लेने तो आते हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज में यह देखने नहीं आते कि यहां पर मरीजों का इलाज किस तरह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों में हुए विकास की गति को भाजपा ने रोकने का काम किया है और कोई नया विकास कार्य नहीं किया। जिससे आज उनको मेवात में भटकना पड़ रहा है।
No Comment.