ऑनलाईन ठगी के मामले में 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से 02 मोबाईल फोन व 03 सिम बरामद।
कृष्ण आर्य,
पुन्हाना,
पुन्हाना अपराध जांच शाखा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन व तीन सिम भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपराध जांच शाखा पुन्हाना के प्रभारी संदीप मोर ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक गोपाल अपनी टीम के साथ गस्त में अड़बर चौक नूंह पर मौजूद था। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आजाद पुत्र शेर मौहम्मद निवासी बासदल्ला थाना पुन्हाना, जिला नूंह अपनी असल पहचान छुपाकर फर्जी फेसबुक आई0डी0 व फर्जी वाट्सअप अकाउंटों को फर्जी मोबाईल नंबरों से बनाकर आम जनता को पुराने धातु सिक्के व पूराने कागज नोट को महंगे दामों में खरीदने का झांसा देकर फर्जी वाट्सअप अकाउंट द्वारा संपर्क कर चैटिंग करके आमजन से फाईल चार्ज, लेट पैनलटी आदि के नाम पर एडवांस रुपये फर्जी बैंक अकाउंटों, फोन पे में डलवाकर आमजन के साथ धोखाधडी करके ऑनलाईन ठगी करता है । जिस सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उपरोक्त शख्स को काबू किया । नाम पता पूछने पर शख्स ने अपना नाम आजाद उपरोक्त बतलाया । तलाशी लेने पर उपरोक्त शख्स के कब्जे से 02 मोबाईल फोन व 03 सिम बरामद हुई । पूछताछ व आरोपी के फोन की जांच करने पर फोन में पूराने सिक्कों की फोटों, पुराने धातु के सिक्कों, पुराने कागज के नोटों, आमजन के आधार कार्ड, ऑनलाईन ट्रांजेक्सन के सक्रीन शॉट, डिलीवरी से संबन्धित विडियों व फोटो, ऑफिस के फोटो, फर्जी अकाउंट डिटेल के फोटो, रिसाईकिल बिन में पुराने धातु से सिक्कों के कई फोटो व फर्जी मैसिज वगैरा पाये गये। सभी मोबाईल फोन व सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके उपरोक्त आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । मुकदमा के सबंध में आरोपी से पूछताछ जारी हैं । आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
फ़ोटो:- ऑनलाइन ठगी का आरोपी।
No Comment.